चारों तरफ मचा है रामनाम का शोर,राममय होगा काशी का बस स्टेशन,बसों में बजेगा भजन
वाराणसी।सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी बड़े जोर-शोर चल रही है।देश में भी खुशी और उत्सव की तैयारी हो रही है।इस उत्सव के बीच देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी का बस स्टेशन भी इस दौरान पूरी राममय नजर आएगा।इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन पर 22 जनवरी से राम धुन की गूंज सुनाई देगी।इसके लिए बस स्टेशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक काशी के बस स्टेशन पर रामभजन और रामधुन बजेगा।इसके अलावा जिन बसों में म्यूजिक सिस्टम होगा उनमें भी रामधुन बजेगा।देश मे हो रहे इस राम उत्सव में अब यूपी रोडवेज भी अपनी बड़ी आहुति देगा।काशी ही नहीं वाराणसी परिक्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर यह व्यवस्था होगी।शासन की ओर से इसका आदेश भी जारी किया गया है। इसके अलावा राम की नगरी अयोध्या जाने के लिए भी सभी महत्वपूर्ण बस स्टेशनो से स्पेशल बसें भी चलाई जाएगी। देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी काशी से आधे घंटे में राम की नगरी अयोध्या के लिए बस मिलेगी। इसमें ऐसी और साधारण दोनो बसें शामिल है। हर 1 घंटे में जनरथ बस काशी से राम की नगरी के लिए चलेगी।इसकी तैयारी शुरू हो गई है।इस सेवा के शुरू होने के बाद काशी से राम की नगरी पहुंचना आसान हो जाएगा।