एजुकेशन – स्कूल ग्राउंड में गाजर घास, विद्यार्थीयों के लिए आवागमन में बनी परेशानी

_________________________
मनोज जोगदिया / खाचरोद
*************************
खाचरोद ।कुम्हार वाड़ी में शासकीय स्कूल ग्राउंड का हाल बदहाल है। वैसे तो पूरे वर्ष इस स्कूल ग्राउंड में विद्यार्थी खेलते रहते है। लेकिन वर्तमान में गाजर घास की बड़ी समस्या है। यह स्कूल गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित है। यहां बच्चों के खेलने का एक मात्र स्थान है। इस ग्राउंड मे शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चें सहित आस पास रह वासियों के बच्चें भी इस ग्राउंड में खेलते रहते हैं। शासकीय माध्यमिक विद्यालय में फैली गाजर घास जो कक्षों के ठीक सामने घुटनों तक ऊंची फैल चुकी है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है वहीं जहरीले जानवरों का भी भय बना रहता है ।
ग्राउंड में पहली बार इतनी अधिक मात्रा में उगी यह गाजर घास स्कूल आने वाले बच्चों के साथ शिक्षकों के लिए भी एक दिन परेशानी का सबब बन सकती है। स्कूल प्रशासन द्वारा ध्यान केंद्रित कर समय रहते दवा छिड़काव किया जाता है। तो कुछ दिनों में ही गाजर घास से मुक्ति मिल सकती है।
I all the time used to read piece of writing in news
papers but now as I am a user of internet thus from now
I am using net for articles, thanks to web.
Thanks 🙏