मंदसौरमध्यप्रदेश
उद्यानिकी महाविद्यालय में मिशन लाइफ जागरूकता अभियान सप्ताह सम्पन्न
विभिन्न प्रतियोगिताएं व कार्यशाला का हुआ आयोजन
मन्दसौर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं राजमाता विजयांराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के निर्देशानुसार उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में मिशन लाइफ जागरूकता सप्ताह संपन्न हुआ। जन जागरूकता सप्ताह में जागरूकता रैली, समूह चर्चा, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता, चित्रकला , रंगोली आदि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पांडे ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन जलवायु परिवर्तन के प्रभाव एवं समाधान विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा मित्रा ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) विषय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। डॉ. प्रेरणा ने विद्यार्थियों को छोटे-छोटे उदाहरण देकर बताया कि वे कैसे पर्यावरण सुधार में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ वीणा सिंह ने रोजमर्रा की जिंदगी में जल संरक्षण के महत्व को बताया। डॉ आरती जैन, प्राचार्य, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल प्रतापगढ़ ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए जिम्मेदार बनने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. इंदरसिंह तोमर ने सनातन धर्म के मूल्यों एवं संस्कारों का संबंध पर्यावरण सुरक्षा से बताते हुए विद्यार्थियों से सनातन धर्म के सिद्धांतों पर चलने को आह्वान किया। कार्यक्रम में सप्ताह भर से संचालित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम की अंतिम गतिविधि के रूप में विद्यार्थियों को महाविद्यालय में वर्षा जल संरक्षण तकनीक पर आधारित इकाई एवं उसकी कार्य विधि बताई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रोशन गलानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री प्रदीप तुर्कमाने द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पांडे ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा भविष्य में भी मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।