मंदसौरमध्यप्रदेश
स्पिक मैके का नवां अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन चैन्नई में आरंभ
अजय डांगी एवं श्रीमती चन्दा डांगी कर रहे है मंदसौर का प्रतिनिधित्व
मन्दसौर। आम चुनाव की गहमा-गहमी के बीच देश की सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त रखने मे संलग्न संस्था स्पिक मैके (सोसाइटी फोर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चर अमंगस्ट यूथ) का नवां अन्तरराष्ट्रीय अधिवेशन प्रतिष्ठित आई आई टी मद्रास मे 20 मई को आरम्भ हुआ। जिसमें स्पिक मैके मंदसौर चैप्टर के कॉर्डिनेटर द्वय अजय डांगी एवं श्रीमती चन्दा डांगी अधिवेशन मे मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है एवं अधिवेशन के फूड मेनेजमेंट की पूरी जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे है जिसमे विशेष बात यह है कि आयोजन के दौरान जीरो फूड वेस्टेज अपनाकर अन्न देवता के प्रति बच्चों मे संस्कारो का रोपण हो सके ।
मंदसौर चैप्टर के कॉर्डिनेटर द्वय अजय डांगी एवं श्रीमती चन्दा डांगी ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन मे देश विदेश से करीब डेढ़ हजार स्कूली बच्चों , ख्याति प्राप्त कथाकारों वालंटियर्स के भाग लेने की सम्भावना है। अधिवेशन मे शामिल बच्चों को बगैर मोबाइल के सुबह चार बजे से रात दस बजे तक योग, श्रमदान,संगीत, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की विभिन्न गतिविधियों मे अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा जो की भारतीय सांस्कृतिक विरासत का अटूट हिस्सा है कूलर ऐसी के बिना छात्रों के कैम्पस मे ही की गई है। इस दौरान सभी सहभागी सात्विक भोजन जैन पद्धति से सुर्यास्त के पहले ही ग्रहण कर सकेंगे जिससे जंक फूड की बढ़ती आदत को रोका जा सके । उल्लेखनीय है कि स्पिक मैके की सथापना आई आई टी दिल्ली के प्रोफेसर पद्म श्री डॉ किरण सेठ ने सन 1977 मे की थी और पिछले 47 वर्षाे से लगातार चलने वाला देश का यह एक मात्र अभियान है जिसने देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों को लाखों स्कूली बच्चों से रुबरू करवाया है ।
मंदसौर चैप्टर के कॉर्डिनेटर द्वय अजय डांगी एवं श्रीमती चन्दा डांगी ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन मे देश विदेश से करीब डेढ़ हजार स्कूली बच्चों , ख्याति प्राप्त कथाकारों वालंटियर्स के भाग लेने की सम्भावना है। अधिवेशन मे शामिल बच्चों को बगैर मोबाइल के सुबह चार बजे से रात दस बजे तक योग, श्रमदान,संगीत, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की विभिन्न गतिविधियों मे अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा जो की भारतीय सांस्कृतिक विरासत का अटूट हिस्सा है कूलर ऐसी के बिना छात्रों के कैम्पस मे ही की गई है। इस दौरान सभी सहभागी सात्विक भोजन जैन पद्धति से सुर्यास्त के पहले ही ग्रहण कर सकेंगे जिससे जंक फूड की बढ़ती आदत को रोका जा सके । उल्लेखनीय है कि स्पिक मैके की सथापना आई आई टी दिल्ली के प्रोफेसर पद्म श्री डॉ किरण सेठ ने सन 1977 मे की थी और पिछले 47 वर्षाे से लगातार चलने वाला देश का यह एक मात्र अभियान है जिसने देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों को लाखों स्कूली बच्चों से रुबरू करवाया है ।
अधिवेशन का मुख्य आकर्षण त्रिपुरा के राज्यपाल श्री इंद्रसेना रेडी नालु, ग्रेट मास्टर पद्मभूषण इल्लेराजा, आई आई टी मद्रास के डायरेक्टर श्री श्री काम कोटि द्वारा आयोजन का उद्घाटन करना व पद्म श्री विद्वान शेषपति शिवलिंगम के नादस्वरम, पद्म विभूषण विदुषी पद्म सुब्रमण्यम के भरतनाट्यम व पद्म विभूषण पण्डित हरिप्रसाद चौरसिया जी द्वारा अद्भुत प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया । आई आई टी डायरेक्टर श्री कामकोटि ने आयोजन चुनने के लिए स्पिक मैके का आभार व्यक्त किया ।