मंदसौरमंदसौर जिला
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि शहीद बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा
गांधी भवन पर संगोष्ठी आयोजित की गई एवं इन्दिरा गांधी जिला चिकित्सालय में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया गया
मन्दसौर, 21 मई । जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन,लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय,शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की । कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी ।
*गांधी भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में जाकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया गया । शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने 82 वीं बार,रमेश ब्रिजवानी 5 वीं बार,अकरम मेव ने पहली बार एवं आमीन खान ने तीसरी बार मानव सेवार्थ रक्तदान किया ।*
संगोष्ठी में लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी 21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तीकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा थे । उन्होंने कहा कि भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन ने कहा कि देश में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के विकास और कई क्षेत्रों में शांति की स्थापना के लिए किए गए राजीव गांधी के प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मन्दसौर के राजीव गांधी खेल परिसर में विधायक निधि से आकर्षक मुख्य द्वार बनाया जाएगा,जल्द ही बायपास स्थित शहीद वाटिका का कायकल्प कराया जायेगा । उन्होंने जिला कांग्रेस के सभा का कक्ष का नामकरण राजीव गांधी सभाकक्ष करने की घोषणा की ।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने कहा कि 33 साल पहले राजीव गांधी शहीद हुए थे। उनका राजनीतिक जीवन बहुत छोटा लेकिन बेहद प्रभावशाली था। उन्होंने अपने पीछे अनगिनत विरासतें छोड़ीं जिन्हें हम हल्के में नहीं ले सकते हैं। इनमें 18 वर्ष के युवाओं का वोट देने का अधिकार, पंचायतों और नगर पालिकाओं का संवैधानिक सशक्तीकरण, कंप्यूटर और टेलीकॉम युग में एक प्रमुख शक्ति के रूप में प्रवेश, सामाजिक चिंताओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग, भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रमों को मजबूत बनाने जैसे कदम शामिल हैं। उन्होंने राजीव जी के असम, मिजोरम, त्रिपुरा और पंजाब में शांति स्थापना के लिए किए गए प्रयासों का भी उल्लेख किया।
श्री रातडिया ने कहा, ‘राजीव गांधी की एक विरासत, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, वह है कांग्रेस का 1991 का घोषणापत्र, जिसे उन्होंने 15 अप्रैल, 1991 को जारी किया था और जिस पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 10 दिन की अवधि का लंबा समय बिताया था। केवल एक अखबार ‘द टेलीग्राफ’ ने अगले दिन अपने शीर्षक में इसके महत्व को दर्शाया था। शीर्षक भविष्य सूचक साबित हुआ।” उनके मुताबिक, 23 जुलाई 1991 को कांग्रेस कार्य समिति की एक बैठक में वित्त मंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह ने नरसिम्हा राव सरकार द्वारा आर्थिक नीतियों को लेकर लाए गए परिवर्तनों को उचित ठहराने के लिए इस घोषणापत्र को उद्धृत किया था।राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी । उनके बलिदान ने पूरी दुनिया में एक बड़ा संदेश दिया था । उन्होंने अपना सर्वस्व देश की एकता और अखंडता संप्रभुता के लिए समर्पित कर दिया ।
संचालन शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने किया आभार सेक्टर अध्यक्ष रीना बसेर ने माना।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय,पूर्व नपा अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख,नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,कांग्रेस नेतागण कांतिलाल राठौर,राजेश रघुवंशी, डॉ प्रीतिपालसिंह राणा,अंजू तिवारी,अजय लोढ़ा,इष्टा भाचावत, रफत पयामी,बबीतासिंह तोमर,सुनीता बंडी,दिलीप देवड़ा,मंजीतसिंह टुटेजा,सोमिल नाहटा,लक्षण मेघनानी, सुरेन्द्र कुमावत,कमलेश सोनी, राजनारायण लाड़,संजय नाहर,रमेश ब्रिजवानी,पंकज जोशी,राजेश तिवारी,सुनील गुप्ता,आशिफ छीपा,राजेश फरक्या,राजेश चौधरी,आमीन खान,घनश्याम चौहान,सलीम खान,जगदीश जटिया,कमलेश जैन,विजयसिंह सिसौदिया,यूनुस मेव,दिनेश प्रजापत, शैलेन्द्र गोस्वामी,मधु कडावत,रीना बसेर,सोनिया जैन,वर्षा सांखला,कुसुम विश्वकर्मा,अजय मारू,दशरथ सिंह राठौर,अजय सोनी,देवेंद्र खाबिया,कन्हैयालाल कुमावत,विनोद ओझा,घनश्याम लौहार,अकरम खान,सादिक गौरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।