/////////////////////
ताल – शिवशक्ति शर्मा
संतोष मेडतवाल एडवोकेट अध्यक्ष मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने बताया की राम राज्य स्थापना जन जागरण यात्रा दिनाक 10जनवरी मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया धाम (कालूखेड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम)से अयोध्या धाम तक सैकड़ों संत महात्मा के साथ संत समाज के अखिल भारतीय संत समाज अखाड़ा परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित ब्रह्मऋषि परम पूज्य श्री रविंद्र पूरी जी महाराज (पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मनसा देवी हरिद्वार ) के मार्गदर्शन में अयोध्या धाम तक श्री 1008 महामंडलेश्वर मधुसुदनानंद महाराज के द्वारा (विगत दो वर्ष तक अखंड यज्ञ के पश्चात) विश्व रचियता अखिल ब्रह्मांड भारत के राष्ट्र पिता प्रभु श्री राम की स्थापना 22जनवरी 24को अयोध्या धाम में होने वाली है। इस महोत्सव के जन जागरण निमित्त समुचित भारत में राम राज्य की स्थापना के इस पावन पर्व पर विशाल संत समाज के सानिध्य में रथयात्रा अन्नपूर्णा शक्ति पीठ सेमलिया से अनेक नगर गांव में भ्रमण करती हुई अयोध्या जायेगी। 10जनवरी को जावरा, सीतामऊ ,सुवासरा ,शामगढ़ गरोठ, भानपुरा से होते हुए 11जनवरी को मनासा, नीमच से होते हुए 12जनवरी को मंदसौर में धर्म सभा का आयोजन के पश्चात दिनांक 13 जनवरी को ताल नगर में पहुंची यहां जगह-जगह रथयात्रा एवं संत श्री का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला एवं गोपाल काला द्वारा बस स्टैंड चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया स्वागत में मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम् राठौड़, एडवोकेट दिलीप मेड़तवाल, पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, राहुल मादलिया, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, पुष्कर धनोतिया,रोहित मालू ,देव काला ,अजय राठौर, अंशुल धनोतिया, विपुल पितलिया, बलवंत माली, दिलीप काला, विनोद धानगड़, सतीश सेठिया, दीपक सोनी, सूर्यकान्त शर्मा द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा आलोट ,आगर, शिवपुरी, गुना, झांसी होते हुए निर्धारित समय पर अयोध्या पहुंच जाएगी। यात्रा संत समाज का ये जन जागरण संदेश यात्रा का उद्देश होकर जन जन में राम राज्य स्थापना की जनचेतना का जागरण करना ही मुख्य उद्देश्य है।