******************
ताल – शिवशक्ति शर्मा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।जन प्रतिनिधि के रूप में मुकेश जी परमार नगर पंचायत अध्यक्ष ताल एवं समाजसेवी शीतल सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे ।रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री का संदेश वाचन सुनाया गया ।उसके पश्चात शिक्षक साथी एवं छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम की सभी स्टेप्स सम्पन्न की गई ।स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट ने दिया ।अतिथि श्री परमार ने युवा पीढ़ी को भारत का भविष्य बताया कहा स्वामी विवेकानंद जी ने विद्यार्थियों को खेलों को भी दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया व सनातन धर्म को विश्व में प्रचारित किया।इस अवसर पर शंकर लाल प्रजापत ,ओम प्रकाश परमार ,मोहनलाल खरीवाल, शैलेंद्र चौधरी, श्रीमती प्रिया वर्मा, श्रीमती अनीता भिड़े, श्रीमती ज्योति शर्मा ,श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती नाजनी मंसूरी, श्रीमती सोनू शर्मा, सुश्री अंजली श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती निशा दुबे, सुश्री हर्षिता बैरागी, सुनील चौरडिया, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया व आभार मृदुल सिंह चौहान ने व्यक्त किया।