पावटी गांव में धूमधाम से निकली कावड़ यात्रा

गरोठ- तहसील के ग्राम पावटी में आज सावन के चौथे सोमवार विधि विधान से कावड़ की पूजा अर्चना कर गांव के धर्म प्रेमियों द्वारा ढोल धमाके डीजे के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई कावड़ यात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा में गांव के धर्म प्रेमी माता बहनों ने सर पर कलश धारण कर पूरे गांव में ब्राह्मण किया उसके पश्चात ग्राम पावटी से 10 किलोमीटर दूर गांव खजूरी पंत माताजी मंदिर के समीप विराजित शिव जी के मंदिर पर कावड़ यात्रा पहुंची वहां पर कावड़ यात्रियों ने प्राचीन शिव मंदिर पर शिवाजी का जल अभिषेक किया उसके पश्चात पावटी गांव के धर्म प्रेमियों द्वारा भोजन प्रसाद कार्यक्रम रखा गया जहां सभी कावड़ यात्रीयो के साथ माता बहने ग्राम वासियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की इस धार्मिक कार्य मे पावटी धर्म प्रेमियों द्वारा वर्तमान सरपंच सा के छोटे भाई नेपाल सिंह राठौड डा शंभू सिंह चौहान डा भंवर सिंह सोलंकी ईश्वर सिंह चौहान नेपाल सिह चौहान बंसी लाल यति उपसरपंच गोपाल सिंह चौहान विशाल सिंह पप्पू सर भरत सेन श्याम बैरागीऔर भी कई धर्म प्रेमियों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया एवं प्रभात फेरी एवं महावीर सेवा समिति के सदस्यों का एवं ग्राम वासियों का भरपुर सहयोग रहा।