समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 जुलाई 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////////
जल संरक्षण में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है मध्यप्रदेश – श्री मारू
भाटखेड़ी बुजुर्ग में जल गंगा संवर्धन का विकासखण्ड स्तरीय समापन समारोह सम्पन्न
नीमच 30 जून 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण में म.प्र.नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। गांव-गांव में जनसहभागिता से जल संरक्षण के अभूतपूर्व कार्य हुए है। यह बात मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने सोमवार को मनासा क्षेत्र के ग्राम भाटखेड़ी बुजुर्ग में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के विकासखण्ड स्तरीय समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक श्री मारू ने क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों के सरपंच, सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज करने वाले हितग्राहियों को भी सम्मानित किया।
=================
जल संरचनाओं से मिट्टी निकालने का जिले में अभूतपूर्व कार्य हुआ है- श्री सखलेचा
श्री सखलेचा ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों का सम्मान
नीमच 30 जून 2025 जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनभागीदारी से जल सरंक्षण के प्रभावी कार्य हुए है। नीमच जिले में तालाबों एवं जल संरचनाओं से जनसहयोग से मिट्टी निकालने का अभूतपूर्व कार्य हुआ है। इससे जलाशयों की जल भराव क्षमता बढ़ी है और किसानों को अपने खेतों के लिए उपजाऊ मिट्टी भी मिली है। यह बात विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को जावद क्षेत्र के ग्राम दड़ोली में जल गंगा संवर्धन अभियान के विकासखण्ड स्तरीय समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री मांगीलाल भील, श्री अर्जुन माली, पंचायत पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का खण्डवा से सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणजनों ने देखा व सुना। विधायक श्री सखलेचा ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया। विधायक श्री सखलेचा ने खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज करने वाले हितग्राहियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री देवीलाल खिंची एवं आभार श्री मुकेश खिंची ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक श्री सखलेचा, एसडीएम श्रीमती प्रीति संघवी ने कार्यक्रम स्थल पर एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
===================
विधायक श्री परिहार ने खेत तालाब एवं कूप रिचार्ज के हितग्राहियों का किया सम्मान
उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों का किया गया सम्मान
नीमच 30 जून 2025, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में खंडवा के मण्डी प्रांगण में आयेाजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश व्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रदेश सभी जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीधा प्रसारण किया गया।
जनपद पंचायत नीमच स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह ग्राम पंचायत छायन में विधायक नीमचश्री दिलीप सिह परिहार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर, श्री अर्जुन सिह सिसोदिया, श्री अनिल शर्मा, सरपंच श्री अमृत लाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अपने उदबोधन में विधायक श्री परिहार ने कहा, कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान, जल सहेजने, जल संरक्षण का जल आंदोलन बन गया है। प्रदेशके साथ ही नीमच जिले में भी बड़ी संख्या में खेत तालाब, अमृत सरोवर के निर्माण कार्य और डगवेल रिचार्ज के कार्य किए गए है। साथ ही तालाबों का जल सहयोग से गहरीकरण कर, मिट्टी निकालने का अभूतपूर्व कार्य भी नीमच जिले में हुआ है।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों और रोजगार सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसमें प्रथम स्थान पर रही ग्राम पंचायत छायन के सरपंच, सचिव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विधायक ने खेत तालाब एवं कूप रिचार्ज के कार्य करने वाले हितग्राहियों को भी सम्मानित किया। जनपद सीईओ सुश्री मयूरी जोक ने अपने स्वागत उदबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजू गरासिया, एवं आभार श्री रामप्रसाद लुहार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के श्री विरेन्द्र ठाकुर, उप सरपंच श्री सुरेन्द्र सिह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
================
म.प्र.पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के लिए पंजीयन प्रारंभ
एक अगस्त को होगी जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता
नीमच 30 जून 2025, म.प्र.पर्यटन विभाग ने पर्यटन के जरिए विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन एवं सांस्कृतिक जागरूकता के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक के छात्र.छात्राएं सम्मिलित हो सकेंगे। जिला स्तरीय क्विज के लिए 18 जुलाई तक पंजीयन कराए जा सकेंगे। प्रतियोगिता में शासकीय और अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय एवं सीबीएसई स्कूलों के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के छात्र.छात्राएं भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय क्विज की तिथि एक अगस्त 2025 रखी गई है। यह प्रतियोगिता जिला कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के समन्वय से की जाएगी। क्विज मास्टर की भूमिका में शिक्षा विभाग के अधिकारी सम्मिलित होंगे। पंजीयन की प्रक्रिया विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन की जा रही हैं।
क्विज में मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों, कला संस्कृति, अध्यात्म, प्राकृतिक सौंदर्य एवं ऐतिहासिक धरोहरों पर आधारित प्रश्न होंगे। मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज 2025 जिला स्तर पर एक अगस्त 2025 को आयोजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीम मल्टीमीडिया क्विज में प्रवेश करेगी। मल्टीमीडिया क्विज में सर्वाधिक अंकों के आधार पर विजेता दल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालयों के 9 विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की होटल में दो रात्रि एवं तीन दिवस आवास, भोजन एवं यात्रा सुविधा के कूपन दिए जाएंगे। उप विजेता दल में चतुर्थ पंचम एवं छष्टम स्थान प्राप्त विद्यालय के नौ विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की होटल में एक रात्रि एवं दो दिवस का आवास भोजन एवं यात्रा की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
===============
लोक निर्माण विभाग द्वारा वृहद पौधारोपण आज
नीमच 30 जून 2025, लोक निर्माण विभाग संभाग नीमच के कार्यपालन यंत्री श्री अमित नार्गेश ने बताया, कि पौधारोपण महाअभियान के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा नीमच संभाग में आज एक जुलाई 2025 को 1200 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा एक जुलाई को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस नीमच में 500, रेस्ट हाउस जावद में 100, शमशान घाट बसेडीभाटी में 100, महागढ़ में 300 एवं रेस्ट हाउस रामपुरा के परिसर में 200 पौधो का पौधारोपण कार्य किया जा रहा है।
========================
हत्या का प्रयास करने वाले एक महिला सहित 05 आरोपियों को आजीवन कारावास
नीमच। श्रीमान आलोक कुमार सक्सेना, विशेष न्यायाधीश, अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 नीमच द्वारा पुरानी रंजीश के कारण सब्बल, लकड़ी व पत्थरों से फरियादी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या का प्रयास करने वाले एक महिला सहित 05 आरोपीगण (01) माया पिता भैरूलाल बंजारा, आयु-28 वर्ष, (02) कमल उर्फ करण पिता भैरूलाल बंजारा, आयु-24 वर्ष, (03) सत्तू उर्फ सत्यनारायण पिता भैरूलाल बंजारा, आयु-30 वर्ष, (04) भैरूलाल पिता दीपा बंजारा, आयु-73 वर्ष व (05) अर्जुन पिता भैरूलाल बंजारा, आयु-23 वर्ष, सभी निवासीगण-ग्राम मोरवन चादर, तहसील जावद, जिला-नीमच को धारा 3(2)(वी) अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत आजीवन कारावास व 500-500 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया एवं आरोपीगण कमल उर्फ करण एवं अर्जुन को धारा 341 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत भी 500-500रूपये अर्थदण्ड से भी दण्डित किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली विशेष लोक अभियोजक श्रीमती कीर्ति शर्मा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 5 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 01.07.2020 को रात्री के लगभग 09 बजे ग्राम मोरवन चादर स्थित फरियादी के घर जाने वाले रास्ते की हैं। फरियादी कारूलाल जो कि भील समाज को होकर अनुसूचीत जनजाति का सदस्य हैं, इस बात को आरोपीगण जानते थे। घटना दिनांक को फरियादी कारूलाल उसके घर जा रहा था कि रास्ते में आरोपीगण द्वारा उसके साथ पुरानी रंजीश के कारण विवाद करते हुवे कहा कि तू तेरी लड़की को कहां छोड़ आया हैं और ऐसा बोलते हुवे उनके द्वारा फरियादी के साथ लकडीयों, पत्थर, लात-घूसे व सब्बल से मारपीट की गई, जिस कारण फरियादी को सिर पर, हाथ पर, अंगूठे पर व घुटने गंभीर चोट आई। मौके पर गांव वाले आ गये थे, जिन्होनें बीच-बचाव किया और डायल 100 पर फोन कर पुलिस को बुलाया व उसे ईलाज हेतु नीमच अस्पताल पँहुचाया गया। फरियादी के बेहोश हो जाने से अगले दिन होश में आने पर थाना जावद में रिपोर्ट लेख की गई। जावद पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया तथा शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र विशेष न्यायालय, नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में विशेष लोक अभियोजक श्रीमती कीर्ति शर्मा द्वारा फरियादी सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर यह प्रमाणित किया कि आरोपीगण द्वारा यह जानते हुवे की फरियादी भील जाति का होकर अनुसूचीत जनजाति का सदस्य हैं उसके साथ लकड़ीयों व सब्बल से मारपीट कर हत्या का प्रयास किया गया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुवे आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्रीमती कीर्ति शर्मा द्वारा की गई
========…
बकरे की लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास
मनासा। श्री आशुतोष यादव, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, मनासा, जिला नीमच द्वारा बकरा लूटने के दौरान फरियादी के साथ मारपीट करने वाले आरोपीगण (01) सचिन पिता मानसिंह बांछड़ा, आयु-28 वर्ष, (02) अनुकूल पिता मानसिंह उर्फ विजेश बांछड़ा, आयु-26 वर्ष, व (03) विजेश पिता मानसिंह बांछड़ा, आयु-45 वर्ष, तीनों निवासीगण-ग्राम बर्डिया, तहसील-मनासा, जिला-नीमच को धारा 394 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 05-05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि घटना लगभग 5 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 16.08.2020 को दिन के लगभग 03ः30 बजे ग्राम भोपाली, तहसील मनासा की हैं। फरियादी अर्जुन मीणा खेल मैदान में अपनी बकरियां चरा रहा था तभी वहां पर आरोपीगण आए और फरियादी का बकरा पकड़ लिया और ले जाने का प्रयास करने लगे तभी फरियादी ने उनको रोकने की कोशीश की तो तीनो आरोपीगण ने फरियादी के साथ लात-घूंसो से मारपीट कर चोटे पँहुचाई। फरियादी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहें ताराचंद व राहुल मीणा उसे बचाने आए तो आरोपीगण ने उनके साथ भी लात-घूंसों से मारपीट की, जिसके बाद तीनों आरोपीगण मौके से भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपीगण के विरूद्ध थाना मनासा में रिपोर्ट लेख की गई। मनासा पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार किया तथा शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग अपर सत्र न्यायालय, मनासा में प्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी व आहतगण सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया एवं अर्थदण्ड की कुल राशि 3000रू को आहत अर्जुन को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी दिया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक श्री गुलाबसिंह चंद्रावत द्वारा की गई।