नीमचमध्यप्रदेश

“बच्चों की शिक्षा के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार के पास धन की कोई कमी नही-विधायक सखलेचा”

विधायक सखलेचा ने स्कूली बच्चों से किया संवाद

रतनगढ़। विद्यालय शिक्षा का मंदिर है , हर घर तक शिक्षा का प्रकाश पहुचे इसकी जिम्मेदारी विद्यालय परिवार की है। बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नही आना चाहिए। जावद विधानसभा क्षेत्र के बच्चे दुनिया मे सबसे स्मार्ट के साथ ही संस्कारवान बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। यह बात मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कही। वे सोमवार को रतनगढ़ स्थित वीरेन्द्र कुमार सखलेचा सामुदायिक भवन परिसर में सेवा से प्रसन्नता अभियान के तहत सरकारी स्कूली छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक सखलेचा ने बताया किसी भी गरीब परिवार के बच्चे को उच्च शिक्षा हासिल करने में अब उसकी गरीबी आड़े नही आएगी। गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है।
विधायक सखलेचा ने बताया बच्चों को जापानी भाषा व अंग्रेजी कोर्स चलाने के लिए हम प्रयासरत है। पैसे के अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहेगा।
सेवा से प्रसन्नता अभियान के तहत रतनगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सखलेचा ने कहा सेवा से प्रसन्नता का यह अभियान मन को बहुत ही प्रसन्नता प्रदान करने वाला साबित हुआ है। बच्चों ने जिस उत्साह के साथ इस अभियान में सहभागिता की है वह अति प्रशंसनीय है. इस अभियान के माध्यम से बच्चों ने उस वर्ग की भी सेवा की है जो अब तक अछूता रहा है।
विधायक सखलेचा ने बताया कि बच्चों ने अपने विवेक से जिस प्रकार से बच्चों, बुजुर्गों, वंचितों एवं जरूरतमंदों की सहायता में इस सेवा राशि को खर्च किया है वह हृदय को बहुत सुकून देने वाला एवं संतुष्टि प्रदान करने वाला है।
विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि हम इस अभियान को अगले चरण में लेकर जाएंगे। मैं सभी अभिभावकों से भी अपील करता हूं कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश हो एवं मन में सेवा करके प्रसन्न होने की भावना विकसित हो इस और ध्यान देवें।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में सेवा भारती के अखिल भारतीय संगठन महामंत्री श्री विजय पौराणिक जी ने विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के इस कदम को अत्यंत सराहनीय बताते हुए प्रशंसा की।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए सेवा कार्यों में लगे रहने एवं समाज के जरूरतमंद लोगों से जुड़े रहकर उनके बीच कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्षा श्री मति जानी बाई- शंभुलाल धाकड़ , भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, नगर परिषद अध्यक्षा श्री मति सुगना देवी -कचरूमल गुर्जर एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी सहित सिंगोली रतनगढ़ के समस्त शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}