सेवातालरतलाम

पिता की पुण्य स्मृति में पुत्रों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, पूर्व विधायक चावला सहित 135 रक्तवीरों ने किया रक्तदान 

*********************

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

पिता की याद में पुण्य तिथि के दिन पुत्रों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

हम अक्सर पिता या जीवात्मा की आत्मा की शांति के लिए पुण्य तिथि के दिन घर में तर्पण, धूप- ध्यान आदि किए जाता हैं । पंथ पिपलौदा में अनूठी पहल करते हुए पिता स्व. श्री रामप्रसाद कुमावत जी की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में पुत्र अनिल कुमावत, निरंजन कुमावत, प्रदीप कुमावत, मनोज कुमावत द्वारा रक्तदान शिविर लगाया। गांव के युवाओं और मित्रो साथ-साथ महिलाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। यहां पहली बार 131 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

गांव के युवा हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सक्रिय सदस्य है । ग्रुप सदस्य वाट्सएप पर जानकारी मिलते ही जिले, प्रदेश व अन्य राज्यों में रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। यहां तक की आने-जाने की राशि भी स्वयं वहन करते हैं और जिस परिवार को रक्तदान करते हैं वहां की चाय भी नहीं पीते हैं। ऐसे सक्रिय सदस्य अनिल, निरंजन, प्रदीप, मनोज ने समाजसेवक अपने पिता की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई। इसके तहत प्रतिष्ठित व समाजसेवी स्व. श्री रामप्रसाद कुमावत जी की स्मृति में उनके परिवार के सदस्यों ने रक्तदान शिविर लगाया। जिला अस्पताल रतलाम मंदसौर से आई ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन की टीम के सदस्यों ने रक्त एकत्रित किया। रक्तदान शिविर में गांव के युवाओं के साथ ही कई महिलाओं ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रक्तदान शिविर आयोजन कर स्व. श्री रामप्रसाद कुमावत जी की धर्म पत्नी मति कस्तुराबाई कुमावत, काका श्री शांतिलाल कुमावत, सुपुत्र अनिल कुमावत, निरंजन कुमावत, प्रदीप कुमावत ,मनोज कुमावत ने पंथ पिपलौदा एवम क्षेत्र और सभी मित्रो का धन्यवाद दिया और कहा की पिता की तृतीय पुण्यतिथि पर किसी थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, अन्य बीमार से ग्रसित, एसीडेंट केस में भर्ती जरुरतमंद मरीजों के लिए पिता की पुण्यतिथि पर 135 यूनिट रक्तदान हुआ ।

इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य शांतिलाल पाटीदार रणायरा, अलकेश पाटीदार सांगाखेड़ा, विशाल त्रिवेदी बामनखेड़ी, रामेश्वर चौधरी कोटड़ी खारवा एवम संस्थापक अनिल रावल उपस्थित रहें ।

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक ने कहा कि अन्य लोगो को प्रेरणा लेना चाहिए- हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य अनिल रावल ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से पुण्य तिथि पर मृत परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान करना सराहनीय कार्य है। इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए प्रतिमाह रक्त की आवश्यकता, गर्भवती महिलाओं के निमित्त यह कार्यक्रम काफी सहायक साबित होगा। उन्होंने हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के नेतृत्व में रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पण के इस कार्यक्रम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}