दलौदामंदसौर जिलाराजनीति

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दलौदा ने किया स्नेह संवाद सम्मेलन का आयोजन

/////////////////////

दलौदा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया  एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष व कार्यक्रम जिला प्रभारी श्री अमजद पठान  अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री इकबाल हुसैन बेली , जिला महामंत्री मोहम्मद मेहमूद खान के निर्देशानुसार एवं भाजपा दलोदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा की अध्यक्षता व मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम मंडल प्रभारी श्री अकरम शेख के सानिध्य में अल्पसंख्यक मोर्चा दलोदा मंडल अध्यक्ष श्री सिद्दीकी शाह द्वारा महाराणा प्रताप रिसोर्ट में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभार्थी मुस्लिम समाज की महिलाओं, पुरषों एवं समाज प्रमुखों को आमंत्रित कर उनके साथ स्नेह संवाद सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मो.मेहमूद नागोरी कहा की 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनते ही ये प्रतीत होने लगा था की अब भारत देश एक नए युग की ओर बढ़ेगा और हुआ भी यही आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री का पद संभालते हुए स्वच्छ भारत का आह्वान किया और गंदगी मुक्त कचरा मुक्त भारत हो इसके लिए सफाई अभियान चलाया साथ ही खुले में शौच से और इस गंदगी की वजह से होने वाली बीमारी के रोकथाम हेतु हर घर शौचालय हो इस के लिए योजना बनाकर सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए राशि दी गई और इस योजना के तहत आज करोड़ों घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है, श्री नागोरी जी ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में भारत की छवि विश्व के विकासशील देशों और विश्व के समस्त देशों के बीच स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, शिक्षित भारत, सशक्त भारत की है, ये मोदी जी ही जिनकी सोच ने गरीब का पक्का घर हो इसके लिए आवास योजना, राशन के लिए अन्न योजना, चूल्हे से आजादी मिले उज्जवला योजना, प्रजनन से पहले और प्रजनन के बाद मां बच्चे को सही पोषण मिले मातृ वंदना योजना, बेटी बड़ी होकर खुद के पैरो पर खड़ी हो सके और किसी पर आश्रित न हो इसके लिए सुकन्या योजना, बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान योजना, रोजगार के लिए विश्वकर्मा योजना और ऐसी असंख्य योजनाएं लाए जिससे छात्र, छात्राएं, महिलाएं, पुरष, बुजुर्ग, निशक्तजन, विकलांग, बेरोजगार और हर क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगार, मजदूर, व्यापार करनेवाले व्यापारी, खेती करने वाले किसान लाभ ले सके।

इकबाल हुसैन बेली ने कहा की मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री निकाह योजना, मुख्यमंत्री उद्धम योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, जैसी असंख्य योजनाएं मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा संचालित है जिससे हर वर्ग हर तबके को बिना किसी भेद भाव के योजनाओं को लाभ मिल रहा है।

श्री विकास सुराणा कहा की भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली सरकार का सिर्फ और सिर्फ एक ही मकसद है और वो है सबका विकास, आज भारत का हर वह नागरिक सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ ले रहा है जो योजनाओं की पात्र श्रेणी में आता है, आज भारत देश विश्व के समक्ष विकसित, विकासशील देश होने की क्षमता लिए खड़ा है तो इसका श्रेय निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार को जाता है।

अमजद पठान ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसकी सरकारें इतनी जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच लेकर आई है और इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिले और सभी के मिले इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता आमजन के बीच जाकर सुनिश्चित करते है की कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित तो नही है अगर किसी कारण वश योजनाओं का लाभ किसी व्यक्ति को नहीं है तो उसको योजना का लाभ मिले इसका प्रयास करते है।

इस अवसर पर दलौदा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती दुर्गा अनिल केथवास भाजपा दलोदा नगर अध्यक्ष श्री विनोद धनोतिया मोर्चा महामंत्री हाजी मुनव्वर मेंव, मीडिया प्रभारी श्री शाहरुख मेव ,श्री फिरोज मंसूरी , श्री रईस मेव, श्री जाकिर कुरैशी, श्री कयूम  श्री अकरम कुरैशी श्री शाहिद  श्री शरीफ एवं मंडल कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सिद्धिक शाह ने किया एवं आभार अकरम शेख व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}