करनी सेना प्रमुख श्री शेरपुर का पिपलीया में समाजसेवी श्री शक्तावत के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत

———
तुरकिया (पप्पु सोलंकी)। करनी सेना प्रमुख श्री जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में 8 जनवरी को भोपाल के जंबुरी मैदान अपनी मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया था । जो सरकार ने 18 मांगे लिखित में मंजूरी दे दी गई। इस सफल आंदोलन को लेकर आज करनी सेना प्रमुख श्री जीवन सिंह शेरपुर अपने साथियों के साथ साँवलिया सेठ के दरबार मे दर्शन करने पहुचे ओर आशीर्वाद लिया है पुनः लौटते समय पिपलियामंडी मंडी में मंडी के पास सेकेंड होम पर समाजसेवी एव करनी सेना के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत (मूंदेड़ी) के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी ढोल धमाकों के साथ साल श्रीफल व साफा बांधकर लाल कालीन स्वागत किया है। उसके पश्चात नगर के मनासा मार्ग पर श्री शेरपुर का डीजे पर वाहन रैली के साथ चौपाटी पहुँचे।
इस अवसर पर सन्दीप सिंह राठौड़, पत्रकार हरीश गुप्ता, राधेश्याम पोरवाल, चंद्रु सेठ, कृष्णा भूत, नरेश जजवानी, सुरेन्द्र सिंह ,दिलीपसिंह, महेंद्र सिंह, राजेश कारपेंटर, गोपाल बैरागी, अरविंद जाट, रामेश्वर लोहार, विनोद सेन सहित सभी वर्ग के कार्यकर्ता मौजूद थे।