पुलिस लाइन में भी मना मकर संक्रांति पर्व, एसपी संग पतंगबाजी करते दिखे पुलिस अधिकारी

======================
मंदसौर। मकर सक्रांति का पर्व जिले भर में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया, हर जगह युवा पतंगबाजी गिल्ली डंडे, क्रिकेट खेलते नजर आए तो वही महिलाएं पुरूष व बुजुर्ग दान पुण्य करते नजर आए। बच्चों ने उत्साह के साथ पतंग उड़ाई तो वही शहर के छोटे बड़े मैदान गिल्ली डंडो के खिलाड़ियों से सराबोर रहे । महिलाए भी पतंग व गिल्ली डंडो का आनंद लेते हुए नजर आई। वही जिला पुलिस लाइन में भी मकर संक्रांति पर्व का रंग दिखा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने पतंग उड़ाई तथा गुल्ली डंडो का लुफ्त उठाकर मकर सक्रांति पर्व का उत्साह मनाया गया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को संक्रांति पर्व की बधाई दी ओर गुड़ तिल की बनी मिठाईयो का आनंद लिया।
वही जिले भर में मकर सक्रांति के अवसर परंपरागत तरीके से दान पुण्य किया वही दूसरी ओर लोगो ने सुबह-सुबह मंदिर पहुंच भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की ओर गोशालाओ में गोमाता को हरा चारा डालकर व दिन दुखियों को दान पुण्य कर संक्रांति पर्व मनाया। इस मौके पर घरों में गुड़ तिल के लड्डू, पपड़ी और खिचड़े का भी लोगो ने स्वाद चखा। इस प्रकार मकर संक्रांति का यह पर्व जिले भर में हर्ष ओर उल्लास के साथ मनाया गया।