मल्हारगढ़मंदसौर जिलासामाजिक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मल्हारगढ़ ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव

=================0000==============

मोहन सेन कछावा 

मल्हारगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय शाखा के तत्वधान में सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति उत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मल्हारगढ़ खंड संघचालक ओम प्रकाश बटवाल ने कहां की संघ का यह महत्वपूर्ण उत्सव है और संग वर्ष भर में 6 उत्सव मनाता है उसमें मकर संक्रांति भी 1 महत्वपूर्ण उत्सव जब सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करते हैं और मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जाता है संघ निर्माता परम पूजनीय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार कर ने हिंदू समाज को संगठित करने के लिए संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में की थी जो आज संघ विशाल वटवृक्ष बन चुका है देशभर के अंदर 17000 शाखाएं लगती है और लाखों-करोड़ों स्वयंसेवक प्रतिदिन संघ की शाखा में आकर के गैस सेवा के कार्य में लगे रहते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है अतः हमें संघ को और तेज गति से समाज में ले जाना है और पूरा देश संघ की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है और संघ की वजह से आज पूरे देश के अंदर वातावरण अच्छा हो रहा है अतः सभी स्वयं से प्रतिदिन शाखा में आए को संघ कार्य को बढ़ाने में अपना योगदान दें सर्वप्रथम शाखा लगाई गई ध्वज प्रणाम प्रणाम हुआ प्रार्थना हुई अमृत वचन एकल गीत सामूहिक गीत हुए सभी स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी एवं तिल पपड़ी के प्रसाद के रूप में सभी ने सेवन किय सभी स्वयंसेवक बस स्टैंड और वहां गौमाता को हरा रचका खिलाया एवं पूजन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग कार्यवाह एवं विभाग संघचालक वर्तमान में मालवा प्रांत आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सेन कच्छावा सरस्वती शिशु मंदिर के कोषाध्यक्ष प्रसिद्ध एडवोकेट बगदीराम गुप्ता वरिष्ठ स्वयंसेवक घीसा पुरी गोस्वामी संघ के जिला पदाधिकारी नटवर अटवाल नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय नगर महामंत्री मनीष चौहान सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत प्रेस क्लब अध्यक्ष पूर्व पार्षद भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मोहन सेन कच्छावा गांव पटेल दिलीप जाट डॉ योगेश कच्छावा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रामप्रसाद जाट महेंद्र गोपाल पांडे नगर कार्यवाह प्रकाश बैरागी नवीन अटवाल सुरेश लाड अंकुश गोपाल भाना सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}