नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 मई 2024

 

ग्राम चेनपुरा में चार हेण्‍ड पम्‍प चालू है- डॉ.ममता खेडे़
पानी की समस्‍या का किया जा रहा है समाधान

नीमच 8 मई 2024, एसडीएम डॉ.ममता खेडे़ ने बताया कि ग्राम चेनपुरा खदान के ग्रामीणों व्‍दारा पानी
की समस्‍या की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट कराया गया है। इस पर जनपद सीईओ नीमच ने गांव में जाकर,
मौके पर स्थिति देखी। गांव में चार हेण्‍डपम्‍प चालू स्थिति में है। एक या दो हेण्‍डपम्‍पों में जल
स्‍तर नीचे जाने से पानी नहीं आ रहा है। इसके अतिरिक्‍त एक विद्युत पम्‍प खराब हो गई थी। लोक
स्‍वा.यां.विभाग व्‍दारा विद्युत पम्‍प बदलने की कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों की पेयजल समस्‍या
का समाधान किया जा रहा है। एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील की है, कि मतदान सबका राष्‍ट्रीय
कर्तव्‍य है और सभी का अपने इस कर्तव्‍य का निर्वहन अवश्‍य करना चाहिए। उन्‍होने सभी से 13
मई को मतदान केंद्र पहुचकर मतदान करने की अपील की है।
-00-

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर

मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

नीमच 8 मई 2024, जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 13 मई को होने वाले मतदान
के शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम
में बुधवार को नीमच जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता मेंहदी प्रतियोगिता एवं रांगोली
प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महिलाओं और बालिकाओं ने उत्‍साहपूर्वक अपने मतदान केंद्र पहुंचकर
अपने हाथों पर मतदाता जागरूकता संदेश लिखी, आकर्षक मेंहदी अपनी हथेली एवं कलाई पर रचाई।
साथ ही मतदान केंद्र परिसर में मतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं
को 13 मई को मतदान केंद्र जाकर मतदान करने का संदेश दिया।

-00-

=============

मतदान के महत्व पर रचनात्मक वीडियो, रील, मीम पोस्ट करें
सर्वाधिक रचनात्मक वीडियो को मिलेगा पुरस्कार

नीमच 8 मई 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने स्टेट आइकॉन, डिस्ट्रिक्ट
आइकॉन, कन्टेंट क्रिएटर एवं इन्फ्लूएंसर से आग्रह किया है कि इलेक्शन केम्पेन थीम
IAM#Election Ambassador" के अंतर्गत छोटे-छोटे वीडियो बनाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महान
पर्व में शामिल होने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने लोकतंत्र के उत्सव में उत्साहपूर्ण भागीदारी करने के
लिए युवा मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने पहली बार मतदान करने के अनुभवों और
भावनाओं को साझा करें। मत का मूल्य बतायें, मतदान करने पर गर्व करें और वोट डालने के रोमांच
का अनुभव बतायें। इसके लिये मतदाता अपने शार्ट वीडियो बनायें और विभिन्न सोशल मीडिया
प्लेटफार्म में अपलोड करें।
श्री राजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को
जागरूक करें। उन्हें चुनाव आयोग के एप का उपयोग करने, वोटर लिस्ट में अपना नाम, मतदान
केन्द्र की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बतायें और वोट डालने के लिए प्रेरित करें। मतदाताओं से
मतदान के महत्व के बारे में चर्चा करें और सभी सगे संबंधियों, दोस्तों के साथ वोट करने जाएं।
इसके अलावा रील्स, मीम्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर
टैग कर सकते हैं। यह वीडियो 10 मई तक पोस्ट करें। सर्वाधिक रचनात्मक पोस्ट को भारत
निर्वाचन आयोग की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जायेगा और उन्हें पुरस्कृत कर
डिजिटल फार्मेट में प्रशंसा पत्र भी दिया जायेगा।
-00-

आईटीआई में प्रवेश के लिए 20 मई तक ऑनलाईन आवेदन करें

नीमच 8 मई 2024, शासकीय आईटीआई मनासा में संचालित व्‍यवसायों(इलेक्ट्रिशियन, इलेक्‍ट्रानिक्‍स
मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, स्‍टेनोग्राफी हिन्‍दी) में प्रवेश के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी इंटरनेट के
माध्‍यम से अपने स्‍तर से या एमपी ऑनलाईन के किसी भी कियोस्‍क के www.dsd.mp.gov.in के
माध्‍यम से आवेदन कर सकते है। प्रवेश हेतु विवरणिका वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in पर उपलब्‍ध
है। इस विवरणिका में आईटीआईवार, व्‍यवसायवार सीटों की संख्‍या, रजिस्‍ट्रेशन, च्‍वाईस फिलिंग तथा
प्रवेश की जानकारी उपलब्‍ध है। अत: समस्‍त इच्‍छुक आवेदक www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर 20
मई 2024 तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है।

-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}