”तेरी सारी गुंडाई निकाल दूंगा…” गुंडे की मंत्री ने निकाली हेकड़ी…
जब किसी के पीछे ”राहु, केतु और शनि” हाथ धोकर पीछे पड़ जाते हैं तो उसके बुरे दिन शुरू हो ही जाते हैं, चाहे वह कितना ही बड़ा गुंडा क्यों न हो..? फिलहाल मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह का वीडियो वायरल होता हुआ मीडिया के पास पहुंचा है, जिसमें वे किसी गुंडे को हड़काते हुए कह रहे हैं कि ”तेरी सारी गुंडाई निकाल दूंगा… महिलाओं को परेशान करना बंद करो… सीधे जेल में जाओगे… यहां गुंडाराज नहीं, कानून का राज सकता है…” खबरों के मुताबिक जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के मकान पर किसी गुंडे ने कब्जा कर लिया था, जिसके चलते महिला काफी दिनों से परेशान हो रही थी… जैसे-तेसे वह मंत्री सिंह के पास गुहार लगाने पहुंची और मंत्री जी ताव में आ गए और उन्होंने फोन पर ही उक्त गुंडे की सारी हेकड़ी निकाल दी… इस मामले में मंत्री राकेश सिंह का बयान भी सामने आया है कि जनता ने हमें आशीर्वाद देकर उक्त पद पर बैठाया है, तो हमारा भी कर्त्तव्य है कि उनके साथ इंसाफ किया जाए..!