मगरा माताजी के प्रांगण में अश्लील डांस कराने पर आकोदड़ा पंचायत सरपंच एवं सचिव को जंप सीईओ ने दिया नोटिस
संस्कार दर्शन
मंदसौर। जनपद पंचायत मंदसौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत आकोदड़ा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत अकोदा द्वारा मगरा माताजी प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया इस अवसर पर मगरा माताजी प्रांगण में पंचायत द्वारा अर्धनग्न डांसरों द्वारा अश्लील डांस करवाया गया। जो कि हिंदू सनातन धर्म की भावना को आहत करने वाला है।
इसको लेकर जनपद पंचायत मंदसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 18 अप्रैल को पत्र क्रमांक पंचायत सेल 2024/ 1528 ग्राम पंचायत के सरपंच कालू लाल पाटीदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया जिसमें कहा गए कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह संज्ञान में आया है कि ग्राम पंचायत अकोला में अश्लील नृत्य का कार्यक्रम आयोजित होना पाए गए हैं जिसमें ग्राम पंचायत का बैनर लगावे उक्त कार्यक्रम में बैनर को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त कार्यक्रम मगरा माताजी के प्रांगण में किया गया जो बिल्कुल अश्लील होकर आम जनता की धार्मिक भावना को आहत करने वाला है आपका उक्त कतरा मध्य प्रदेश पंचायत ग्राम पंचायत सरपंच की शक्तियां एवं कृत्य नियम 1994 के प्रति कॉल लापरवाही किया जाना प्रदर्शित करता है क्यों ना आपके विरुद्ध मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत पद से पृथक करने हेतु प्रस्ताव मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर को प्रेषित किया जावे आप अपना स्पष्टीकरण 22 अप्रैल 2024 को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें संतोषप्रद नहीं होने पर अथवा प्राप्त होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
ऐसा ही पत्र ग्राम पंचायत आकोदड़ा के सचिव श्री सूरजमल राठौर पत्र क्रमांक 1526 दिनांक 18 अप्रैल 2024 को जारी किया गया जिसमें कहां गया कि क्यों ना आपके विरुद्ध पंचायत अधिनियम के विहित प्रावधानों के तहत निलंबन हेतु प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय को प्रस्तुत किया जाए तथा 22 अप्रैल 2024 तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया नहीं करने पर या संतोषप्रद नहीं होने पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का सूचना पत्र जारी किया गया।