नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 मई 2024

 

 

श्री खाटू श्याम मंदिर मल्हारगढ़ में आज श्याम प्रेमियों की उपस्थिति में अमावस्या पर द्वितीय बार खुला भंडार
1 लाख 35 हजार रू. की दान राशि व 4 विदेशी मुद्राएं मिली

मल्हारगढ़। श्री खाटू श्याम मंदिर मल्हारगढ़ में आज द्वितीय अमावस्या पर मन्दिर के प्रधान पुजारी श्री आशीष शर्मा के सानिध्य मे मन्दिर समिति द्वारा
आसपास के श्याम प्रेमियों की उपस्थिति में बाबा का भंडार खोला गया ।
बाबा के भंडार से 1 लाख 35 हजार 40 रू. की दानराशि और 4 देशों की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई।
इस भंडारे की सार्वजनिक सूचना  मंदिर समिति द्वारा की गई थी की 8 मई अमावस्या के दिन राजभोग आरती के बाद बाबा श्याम की दान पेटी खोली जावेगी इसी के अंतर्गत मंदसौर नीमच,रतलाम,प्रतापगढ़ इत्यादि स्थानों से श्याम प्रेमी ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए मंदिर में उपस्थित हुवे। मंदिर समिति द्वारा सभी श्यामप्रमियो का आभार व्यक्त किया मंदिर समिति द्वारा दान पेटी की राशि केनरा बैंक मल्हारगढ़ शाखा में जमा करवाई गई।

====================

पी.जी. कॉलेज द्वारा जिला चिकित्सालय मंदसौर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी मन्दसौर के संयुक्त तत्वावधान में  विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में  08 मई 2024 को जिला चिकित्सालय मंदसौर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य  के नेतृत्व में महाविद्यालय की रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा जिला चिकित्सालय  में रक्तदान किया गया । साथ ही स्वयंसेवकों ने स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय में आए लोगों को रक्तदान के साथ स्वस्थ लोकतन्त्र के निर्माण हेतु मतदान के लिए जागरूक किया।
इस शिविर में जिला चिकित्सालय मन्दसौर के ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान हेतु आए प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया एवं कम हीमोग्लोबिन होने पर उन्हें उचित आहार लेने हेतु निर्देशित किया। शिविर में रक्तदान हेतु एनएसएस स्वयंसेवकों को एवं रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवक विद्यार्थियों एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों द्वारा सोत्साह भाग लिया एवं रक्तदान हेतु पात्र पाए गए विद्यार्थियों एवं सदस्यों द्वारा 7 यूनिट रक्तदान किया गया।

================

पीठासीन व मतदान अधिकारियों का तृतीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मंदसौर 8 मई 24/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निर्बाध, सुचारू रूप से सम्‍पन्‍न कराने हेतु गरोठ
विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्‍द्र के लिए नियुक्‍त पीठासीन व मतदान अधिकारियों का तृतीय प्रशिक्षण जिले के
शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय एवं कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्‍टर ट्रेनर के द्वारा दो
चरणों में प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनरों बताया कि सभी अपने आवंटित कार्यों का निष्पक्ष तथा कुशल संचालन कर अपनी योग्यता
एवं कार्य कुशलता का परिचय दें। सभी स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराना
सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि मतदान केन्‍द्र के भीतर मोबाइल पूर्णतः प्रतिबन्ध होगा इसका विशेष ध्‍यान
देवें। उन्होने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान सामग्री प्राप्‍त होने के उपरान्‍त उसका
मिलान अवश्य करें, ताकि मतदान दिवस पर किसी सामग्री की कमी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में
किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य नही होगी। मतदान से पूर्व मॉकपोल अनिवार्य रूप से करायेगें तथा निर्धारित
समय में मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेगें। पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी का अच्छी तरह अध्ययन कर
ले साथ ही ईवीएम संचालन में दक्षता प्राप्‍त कर लेवें ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का
सामना न करना पड़े। उन्होने कहा जो भी शंकाए है उनका सामाधान प्रशिक्षण के दौरान ही कर लें। सभी मतदान
कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करेंगे तथा सभी मतदान दलकर्मी अपने ही बूथ रहें किसी का आतिथ्‍य स्‍वीकार न
करें।
प्रशिक्षण में सभी मतदान कर्मी को बताया गया कि अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग एवं सावधानी से
निर्वहन करेंगे तथा तटस्थ होकर निर्वाचन कार्य पारदर्शिता से संपन्न करायें। मतदान कर्मी टीम भावना से समन्वय
बनाकर कार्य करें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि
शांतिपूर्ण, निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें। उन्‍होने बताया कि ईवीएम को बताये गये नियम के अनुरूप ही
खोले और बंद करें। उन्‍होंने प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही वीवीपैट
को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुवे कहा की
मतदान हेतु प्रयोग में लाई गई सामग्री एवं मशीनों की सुरक्षा का विशेष ध्‍यान देवें इनकी सुरक्षा के संबंध
में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को सकुशल निर्वाचन संम्पन्न
कराये जाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

====================

मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 8 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव
में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं
हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे।
इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली
जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

=============

रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 8 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 कें अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।  इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस
कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

=================

मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया जा रहा आमंत्रित
मंदसौर 8 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। स्‍वीप
गतिविधियों के माध्‍यम से मतदाता जागरूकता अभियान में कई नवाचारों से मतदाताओं को प्रेरित
किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी परियोजनाओं में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं
एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर 13 मई 2024 को मतदान के
लिए आमंत्रित किया जा रहा है।  मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजों निर्धारित
किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग
कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र,
पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन
दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको
अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को
बनाने के लिए सभी मतदान करें।

=================

लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर ऑफिसर का प्रशिक्षण आज

मंदसौर 8 मई 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन
2024 के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर ऑफिसर का ईवीएम वीवीपैट हेंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षण 9 मई को प्रात: 9 बजे आयोजित किया गया है। इसके पश्‍चात दोपहर 12 बजे पुलिस ऑफिसर के साथ
संयुक्‍त बैठक सह प्रशिक्षण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

=========================

विजन एकेडमी में मतदाता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

मंदसौर 8 मई 24/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर
श्रीमती रेणुका कंचन के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर
श्री सिद्धार्थ विवारी के निर्देशन में विजन एकेडमी संजीत रोड़ मंदसौर में मतदाता जागरूकता शिविर का
आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा 13 मई 2024 को मंदसौर
संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव में शिविर में उपस्थित सभी विद्यार्थीयों को मतदान अवश्य करने
तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु प्रेरित किया, साथ ही मतदान
करने हेतु शपथ भी दिलवाई। शिविर के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थीगण को महत्वपूर्ण कानूनी प्रवधानों एवं
निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह कैसे प्राप्त की जा सकती है। इसके बारे में भी बताया गया और
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में अपने अनुभव सांझा किये। इस दौरान पैरालीगल वालेन्टियर एवं
विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

==========
कलेक्‍टर ने आठ व्‍यक्तियों को संबंधित थाने में उपस्‍थिति देने का किया ओदश जारी
मंदसौर 8 मई 24/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्‍य सुरक्षा
अधिनियम 1990 की धारा 03(1) के अंतर्गत प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आठ व्‍यक्तियों दिनेश
पिता गेंदमल बावरी निवासी हरमाला, याकुबखा पिता बुन्‍दूखां मुसलमान निवासी जयपुरा, सद्दाम पिता
मुख्‍तयार मेवाती निवासी जयपुरा, समद पिता आरीफ मेवाती निवासी जयपुरा, राकेश पिता कंवरलाल
बागरी निवासी बोरखेडीइन्‍दोर, हंसराज पिता प्रभुलाल बावरी निवासी नई आबादी थाना अफजलपुर,
कलीम पिता सलीम मोहम्‍मद अब्‍बासी निवासी अशोक नगर ईदगाह के पास खानपुरा एवं अप्‍पु पिता
मोहम्‍मद ककरा मेवाती निवासी मुल्‍तानपुरा थाना यशोधर्मन नगर मंदसौर को कलेक्‍टर श्री यादव ने
आदेशित किया है, कि ये तीन माह तक प्रति माह की 1 एवं 16 तारीख को संबंधित पुलिस थाना में
उपस्थिति देकर यह सुनिश्चित कराये की वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्‍त नहीं है।

===================

प्रशासनिक अधिकारियों को मतदान पर्ची वितरित की गई

गरोठ।सेक्टर 21 एवं मतदान भाग संख्या 211 अंतर्गत सेक्टर अधिकारी संजीत कुमार आर्य एवं बीएलओ सर्वज्ञ शर्मा द्वारा मतदान पर्ची वितरित की गई, जिसके तहत तहसीलदार सुश्री प्रियंका मिमरोट, जनपद सीईओ धर्मेन्द्र यादव, सीएमओ वीरेंद्र मेहता के सरकारी आवास एवं कार्यालय में जाकर वीआईएस पर्ची वितरित की गई।

=============================

सोनगरा एसडीओ को हटा के बताए चुनाव आयोग

पीडब्ल्यूडी अधिकारी सोनी तो मोहरा

डिप्टी सीएम के पीएसओ भरदोरिया का पुत्र ठेकेदार किसके आंचल में बना???

मंदसौर । तीन वर्षो से अधिक समय तक मंदसौर जिला मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी विभाग में एसडीओ श्री सोनगरा जमा हुआ उन्हे रियाल में हटना चाहिए । श्री सोमगरा को डिप्टी सीएम का वृहद हस्त मिला होने के कारण आप लंबे समय से काबिज हे जिला कलेक्टर साहब को सोनगरा को तीन वर्षो से अधिक समय के मामले में हटना चाहिए । सूत्रो से ज्ञात हुआ की डिप्टी सीएम के पीएसओ भदौरिया का पुत्र अजयपाल सिंह भदौरिया मंदसौर जिले में सड़क ठेकेदार बन गया तो क्या जिले में सड़क ठेकेदारों की कमी हो गई???

========================

 निर्माणाधीन भवन पर युवक करंट की चपेट में आने से झुलसा  हालात गम्भीर

शामगढ़ -मेलखेड़ा में बंशीनाथ पिता नंदा महाराज के निर्माणाधीन भवन पर काम कर रह शामगढ़ निवासी युवक अकबर करंट की चपेट में आने से झुलसा। 50 %झुलसने के बाद मंदसौर किया रेफर। हालात गम्भीर। मकान मालिक की लापरवाही के कारण युवक को लगा करंट

==================

अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक निशा का आयोजन हुआ
झूठन नहीं छोड़ने के संकल्प पत्र का किया विमोचन

मन्दसौर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन द्वारा आयोजित जनरल मीटिंग में आगामी अक्षय तृतीया पर्व के उपलक्ष में सांस्कृतिक निशा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल उपस्थित हुए। विशेष अतिथि सरावगी समाज अध्यक्ष श्री अनिल बोहरा, नरसिंहपुर दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष श्री दिनेश जैन कुचड़ोद, श्री पार्श्वनाथ जिनालय आदिनाथ विहार अध्यक्ष श्री भरत कुमार कोठारी, संरक्षक श्री डॉ राजकुमार बाकलीवाल व संयोजक श्री अभय अजमेरा उपस्थित थे। ग्रुप अध्यक्ष डॉ चंदा कोठारी सचिव संगीता गोधा कोषाध्यक्ष पदमा बड़जात्या भी मंचासीन थे। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
ग्रुप अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी ने बताया जैन धर्म में अक्षय तृतीया को दान दिवस के रूप में माना जाता है क्योंकि इसी दिन आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का इक्षु रस से प्रथम पारणा हुआ था व आहार दान की परंपरा प्रारंभ हुई।
डॉ. कोठारी ने बताया आजकल भोजन व्यवस्था में बुफे सिस्टम होने से लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में भोजन झूठा डाल दिया जाता है, झूठन नहीं छोड़ने के प्रति आम लोगों में जागृति लाने हेतु साफ थाली अभियान के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया तथा ग्रुप सदस्यों ने झूठा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया।
प्रारंभ में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया मंगलाचरण श्रीमती श्वेता जैन संध्या पांड्या व योजना कोठारी ने प्रस्तुत किया।
आगमोक्त कथानक को साकार करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म दीक्षा व पारणा पर आधारित नृत्य नाटिका श्रीमती नमिता पाटनी, दीपिका जैन, निधि गोधा, डाली बाकलीवाल, वंदना पाटनी व मनीषा बोहरा द्वारा प्रस्तुत की गई,।
अतिथि स्वागत पूर्व अध्यक्षगण सर्वश्री राजेश बड़जात्या,दिनेश बाकलीवाल, संजय कोठारी उपाध्यक्ष उषा विनायका, सह सचिव संगीता जैन, श्री पंकज अग्रवाल, महेश जैन, कमल विनायका, मनीष पाटनी, संजय पाटनी, पंकज काटीवाल, संजय गोधा, लता बाकलीवाल आदि ने किया।
अध्यक्ष चंदा कोठारी, सचिव संगीता गोधा व कोषाध्यक्ष पदमा बड़जात्या ने अप्रैल माह में जिन सदस्यों की विवाह वर्षगाँठ थी उन सभी को सुंदर फोटो फ्रेम भेंट कर ग्रुप की ओर से स्वागत किया।
डॉ कोठारी ने बताया अक्षय तृतीया पर्व पर 10 मई को सरावगी समाज व दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन द्वारा श्री आदिनाथ जिनालय बड़ा मंदिर शहर में रात्रि 8.30 बजे से भक्तामर स्तोत्र का सामुहिक पाठ व स्तोत्र के 48 काव्यों के मंत्रो के साथ 48 दीपों से महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 48 परिवारों द्वारा आरती के दीप प्रज्वलित किये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदा कोठारी ने किया, आभार संगीता गोधा ने माना।
===============
सीएम. राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में समर कैंप में हो रहा प्रतिभाओं का विकास
कैंप में 100 विद्यार्थी हो रहे है लाभान्वित

मन्दसौर। सीएम. राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में 1 मई से 10 मई तक आयोजित हो रहे समर कैंप में छोटे बच्चे, बालक – बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि समर कैंप में योगा, मेडिटेशन, पेंटिंग, नृत्य, इंग्लिश स्पोकेन, कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान, लाइब्रेरी में ज्ञान वर्धक पुस्तकों को पढ़कर प्रस्तुतीकरण एवं नवीन कहानी, लेखन, कविता लिखना व सुनाना आदि गतिविधियों में उत्साह के साथ सहभागिता कर रहे है। इस कैंप में 100 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है। समर कैंप प्रभारी श्री दशरथलाल पाटीदार व अनोखीलाल नागौर व डांस म्यूजिक के आउटसोर्स स्त्रोत श्री पंकज गंधर्व व राहुल गंधर्व, स्पोकेन इंग्लिश श्रीमती नेहा व्यास, लाइब्रेरी गतिविधि में श्रीमती सरिता सोनी व कम्प्यूटर शिक्षक सुश्री निशा जगावत द्वारा प्रतिदिन 8 बजे से 11 बजे तक के प्रशिक्षित किया जा रहा है।
समर कैंप के समापन में सहभागी विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति में प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे।
=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}