न्यायइंदौरमध्यप्रदेश

पत्नी से तलाक बिना की दूसरी शादी, खुली पोल:अब दूसरी को तलाक देकर पहली के साथ रहेगा पति

 

इंदौर फैमिली कोर्ट में समझौते की कहानी

पति ने पत्नी को मायके में छोड़ दिया। पत्नी ने लेने आना का कहा तो पति पहले लॉकडाउन का बहाना बनाता रहा। बाद में भी वो लेने नहीं आया और टालता रहा। दोनों की एक सात साल की बेटी है। इस बीच एक दिन पत्नी को तलाक का नोटिस मिला। कोर्ट में केस चल रहा था तभी पता चला की पति ने दूसरी शादी कर ली है। आखिर में दोनों में सुलह हुई और पति दूसरी पत्नी को तलाक देकर साथ रहने को तैयार हो गया। जानिए दूसरी पत्नी को तलाक और पहली पत्नी से समझौते की कहानी…

पहले जान लीजिए मामला क्या है

इंदौर के अभिनव (35) परिवर्तित नाम की देवास की शिवानी (30) से साल 2016 में शादी हुई। पति प्राइवेट जॉब करता है। दोनों की एक 7 साल की बेटी है। पति ने पत्नी और बेटी को साल 2020 की शुरुआत से उसे मायके में छोड़ रखा था। वो उन्हें लेने नहीं आ रहा था। जब भी पत्नी लेने बुलाती पति कुछ न कुछ बहाना बना देता।

काफी समय तक तो उसने लॉकडाउन का बहाना बनाया। कहता अभी बीमारी फैल रही है। सब कुछ ठीक हो जाएगा जब लेने आएगा। लॉकडाउन खुल गया मगर पति शिवानी और बच्ची को लेने नहीं आया। बाद में पत्नी को नोटिस पहुंच गया कि पति ने तलाक का केस लगा दिया है।

पति के नोटिस के जवाब में पत्नी ने भी मेंटेनेंस का केस लगाया और साथ में रहने की बात कही। पत्नी ने कहा कि बच्ची है मैं अलग नहीं रहना चाहती। लेकिन पति अड़ा रहा कि मैं साथ नहीं रख सकता हूं। पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होते थे। पति मायके नहीं जाने देता था। सास-ससुर और बहू में भी अनबन होती थी।

तलाक का केस चल रहा था और कर ली दूसरी शादी

पहली पत्नी से तलाक का केस इंदौर फैमिली कोर्ट में चल रहा था। पति जब भी पेशी पर मिलता तो कहता मैं दूसरी शादी कर लूंगा, लेकिन तुझे साथ नहीं रखूंगा। पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ और पति ने दूसरी शादी कर ली। पत्नी को जब वो दूसरी शादी की धमकी देता था, तब वो शादी कर चुका था। लेकिन उसने पत्नी शिवानी को इसकी भनक नहीं लगने दी। दहेज के लालच में माता-पिता ने दूसरी शादी करवाई। पति ने भी इसका विरोध नहीं किया।

दूसरी पत्नी ने पहली की फोटो देखी तो खुली पोल

माता-पिता ने बेटे अभिनव की दूसरी शादी सभी से छुपा कर करवाई। रिश्तेदारों को भी भनक नहीं लगी। पत्नी शिवानी के घरवालों को भी इसकी खबर नहीं मिली। लेकिन एक दिन दूसरी पत्नी मोना ने अभिनव के मोबाइल में पहली पत्नी शिवानी की फोटो देखी। उसने पति अभिनव से पूछा कि ये कौन है। लेकिन पति ने झूठ बोल कर बात टाल दी। बाद में दूसरी पत्नी मोना ने जब जानकारी निकाली तो पता चला कि अभिनव शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची भी है।

पति और माता-पिता की जेल जाने की नौबत आई

जब अभिनव और उसके माता-पिता की पोल खुली तो मोना और पहली पत्नी शिवानी का भी आमना-सामना हुआ। कोर्ट में भी पति अभिनव की दूसरी शादी के फोटो-वीडियो पहली पत्नी शिवानी ने पेश किए। अभिनव और घर वालों के जेल जाने की नौबत आ गई। इसके बाद ये समझौता हुआ कि अभिनव दूसरी पत्नी मोना को तलाक देगा और पहली पत्नी शिवानी के साथ रहेगा। अभिनव, पत्नी शिवानी और बच्ची के साथ माता-पिता से अलग रहने को तैयार हुआ। जबकि दूसरी पत्नी मोना से भी उसका समझौता हुआ है।

ये बोले वकील

पत्नी शिवानी की तरफ से केस लड़ने वाली हाईकोर्ट एडवोकेट सुश्री शैल राजपूत ने बताया कि फैमिली कोर्ट में 2021 से लेकर अभी तक केस चला है। पति ने पत्नी को मायके में छोड़ रखा था। वो उसे लेने नहीं जा रहा था। हर बार बहाने बनाता था। साल 2022 में पति ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी। इस संबंध में कोर्ट में फोटो-वीडियो पेश किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}