अपराधमध्यप्रदेशरीवा

रिश्वत न मिलने पर मिलिंग प्रभारी ने किया सेंपल फेल, नोटिस जारी

 

✍🏻 विकास तिवारी

रीवा। नागरिक आपूर्ति निगम में धान मिलिंग फर्जीवाड़ा मामले में मिलिंग प्रभारी को नोटिस थमाया गया है। मिलिंग प्रभारी पर मिलरों का चावल फर्जी तरीके से फेल कराने का भी आरोप लगा है। इस मामले में सर्वेयर की नौकरी भी चली गई। जिला नागरिक आपूर्ति कार्यालय रीवा में मिलिंग का प्रभार प्रियांश पाठक को दिया गया है।

मिलिंग प्रभारी प्रियांश पाठक को नोटिस जारी की गई थी

आवंटन व सीएमआर चावल कराने के साथ ही रैंक परिवहन धान जमा आदि की जिम्मेदारी मिलिंग प्रभारी प्रियांश प्राठक को ही दी गई है। शिकायत की गई थी मिलिंग प्रभारी द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस पर नान जिला प्रभारी व अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी द्वारा मिलिंग प्रभारी प्रियांश पाठक को नोटिस जारी की गई थी।

मनमानी नोट सीट चलाने के आरोप हैं

अपर कलेक्टर के अवकाश पर जाने पर विपणन संघ प्रभारी शिखा वर्मा को यह प्रभार दे दिया गया। शिखा वर्मा के प्रभार होने के बावजूद प्रियांश पाठक द्वारा मनमानी नोट सीट चलाने के आरोप हैं। महावीर राइस मिल संचालक ने आरोप लगाया है कि उसके चावल को जान बूझकर फेल किया गया है। इसके लिए रिश्वत की मांग की गई थी। नहीं देने पर सेंपल फेल कर दिया गया।

सेवा से पृथक कार्रवाई के साथ ही उससे जवाब मांगा

प्रभारी नान जिला प्रबंधक द्वारा जेपी गोदाम के सर्वेयर अतुल दीक्षित के खिलाफ संबंधित आउट सोर्स कंपनी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था। जिस पर कंपनी सर्वेयर को सेवा से पृथक कार्रवाई के साथ ही उससे जवाब मांगा, जिस पर चौंकाने वाला तथ्य समाने आया है।

सर्वेयर बोला-चावल फेल नहीं किया गया

जवाब में सर्वेयर अतुल दीक्षित ने बताया कि उसके द्वारा चावल फेल नहीं किया गया। बल्कि दवाब बनाकर मिलिंग प्रभारी प्रियांश पाठक ने उसकी आइडी व पासवर्ड लेकर मनमानी तरीके से फेल किया है। सर्वेयर के खुलासे के बाद नान में मिलिंग के नाम पर चल रहे बड़े खेल का खुलासा हुआ है। उल्लेखनीय है इसके पहले अपर कलेक्टर व नान प्रभारी के डिजिटल हस्ताक्षर का दुरपयोग किए जाने का भी मामला सामने आया था जिसमें उन्होंने नोटिस जारी किया था।इससे साबित होता है कि नान में चहेतों के लिए दूसरा नियम और अन्य के लिए दूसरा नियम है। जारी नोटिस में अपर कलेक्टर ने परवीक्षा अवधि बढ़ाने व निलंबन कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}