श्री विश्वकर्मा जांगीड़ ब्राह्मण मेवाड़ा सुतार समाज का मन्दसौर में सामुहिक विवाह सम्मेलन तैयारियां हुई शुरू
/////////////
देव विश्वकर्मा
बिशनिया। मन्दसौर जिले का विश्वकर्मा समाज आगामी 28 अप्रैल 2024 को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी के लिये एक बैठक पशुपतिनाथ विश्वकर्मा धर्मशाला में विश्वकर्मा समाज के कुछ प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्ति के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल जी विश्वकर्मा ने की बैठक में 28 अप्रैल 2024 में होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी एवं उसे सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया।
समिति में मुख्य संरक्षक कचरूलाल जी विश्वकर्मा पाल्यामारु शंकरलाल जी विश्वकर्मा खुटी रमेशचंद्र विश्वकर्मा कचनारा बंशीलाल जी पालेचा मन्दसौर ओम प्रकाश जी दलोदा अध्यक्ष बाबुलाल जी विश्वकर्मा लिलदा उपाध्यक्ष विनोद कुमार जी पिपलिया मन्डी भगतराम जी लसुडावन प्रकाश जी मोतीपुरा मनोहर लाल जी बेहपुर मुकेश जी दलोदा (ढाबला वाले) सचिव प्रभुलाल जी झलारा सह सचीव मनिष जी दलोदा (पिपलिया मन्डी वाले) कोषाध्यक्ष मांगीलाल जी विश्वकर्मा मन्दसौर राजेन्द्र जी विश्वकर्मा सेमलिया हिरा मन्त्री निरंजन जी कयामपुर प्रमोद जी विश्वकर्मा शामगढ़ भेरूलाल जी खात्याखेडी सत्यनारायण जी कयामपुर महेश (टोनी) गुराडिया गौड राज़ विश्वकर्मा गुराडिया गौड मिडिया प्रभारी देव विश्वकर्मा गुराडिया गौड को जिम्मेदारी दी गई है विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिये गांव और क्षेत्र की जिम्मेदारी भी कई लोगों को प्रदान की गई है
जिसमें सम्मेलन कि राशि तय कि गई
जिसमें दिनांक 28/04/2024 वैशाख विदी चौथ रविवार को रखा गया है जिसमें पंजीयन शुल्क वर पक्ष 11000 रूपए एवं वधू पक्ष से 151 रुपए रखा गया सर्व सहमति से निर्णय लिया गया संपर्क सूत्र 93996 09463- 99934 37224-9753139938