शिवसेना बालासाहेब के जन्म दिवस पर मध्य प्रदेश में गोचर मठ मंदिर एवं शमशान भूमि मुक्त करो अभियान चलाएगी
/////////////////////////
शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा ने बताया कि शिवसेना बालासाहेब के जन्म दिवस 23 जनवरी 2024 से मध्य प्रदेश में गोचर मठ मंदिर एवं शमशान भूमि मुक्त करो अभियान चलाएगी मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले तहसील ग्राम स्तर पर गौ माता के लिए गोचर भूमि प्रत्येक गांव के अंदर चरनोई के नाम से स्थित है। लेकिन इस भूमि पर कई वर्षों से लालची किस्म के व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा है। जिसके कारण गौ माता असहाय होकर दर-दर की ठोकरें खाने के लिए विवश हो रही है।
शिवसेना UBT पूरे मध्य प्रदेश के अंदर गोचर एवं शमशान भूमि अतिक्रमण मुक्त करो अभियान चल करके गौ माता के लिए शासन की जो गोचर भूमि है उसको मुक्त करवाएंगे।
इसके लिए प्रत्येक जिले में तहसील में ग्राम स्तर पर समिति गठित की जाएगी इस अभियान में शासन को अवगत करवाया जाएगा ज्ञापन के माध्यम से सरकार से निवेदन करेंगे की गोचर एवं शमशान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाए नहीं तो शिवसेना का सीधा काम पहले आवेदन. फिर निवेदन. फिर भी कोई नहीं माने तो शिव सैनिक स्वयं कब्जे एवं अतिक्रमण हटाएंगे