अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ
चोर मस्त पुलिस सुस्त,चोरो के चोरी का गढ़ बना नाहरगढ़ थाना ?
///////////////
बंशीदास बैरागी
नाहरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रतन पिपल्या में बीती रात्रि को चोरों ने दिया घटना को अंजाम, किसानों के कुओं पर लगीं मोटर चोरी कि वारदात पूर्व मे भी नाहरगढ़ थाना अंतर्गत रतन पिपलिया चोरिया हो चुकी है। नाहरगढ़ पुलिस का चोरो मे नहीं है कोई डर या माने पुलिस चोरो को पकड़ना नहीं चाहते है वही जानकारी अनुसार रतन पिपलिया मे पूर्व मे भी कहीं चोरिया हो चुकी है नाहरगढ़ पुलिस नहीं पकड़ पाई अभी तक चोरो को लगता है नाहरगढ़ पुलिस के सुस्त रवैये के कारण क्षेत्र मे कभी भी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम चोर गिरोह दे सकते है ।