कलेक्टर ने सीतामऊ में ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया

================
सीतामऊ/मंदसौर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने सीतामऊ पहुँचकर ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर ईवीएम कमीशनिंग सहित निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य किया गया।कमीशनिंग कार्य के तहत हर मशीन पर नोटा सहित लोकसभा का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के हिसाब से मत पत्र लगाने का काम किया गया है। साथ ही बैटरी लगाकर प्रत्याशियों एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल (दिखावटी मतदान) भी कराया गया। इसके अलावा अन्य ईवीएम में भी नोटा सहित सभी बटन एक – एक बार दबाकर मॉकपोल किया गया है। इसके बाद मशीन का सभी डाटा क्लीयर कर मशीन को स्विच ऑफ कर दिया गया है। मतदान के लिये पूर्णत: तैयार सभी ईवीएम विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्राँग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गईं हैं।