कोटा रेल मंडल को एक दिन में 1.3 लाख रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई
कोटा। मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित मालवीय के निर्देशन में लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोटा के सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री के के कटकवार ने शुक्रवार को मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अजय शर्मा एवं चेकिंग स्कवाड स्पेशल टीम के चल टिकट परीक्षक के सहयोग से कोटा-गंगापुर सिटी खंड के चार ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग चलाकर कुल 218 मामलें पकड़े जिससे रेलवे को कुल रूपये 1,29,535 का राजस्व मिला। विशेष टिकट चेकिंग अभियान गाड़ी संख्या 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 05914 आगरा फोर्ट-कोटा एवं गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस में कुल 74 मामलें बिना टिकट यात्रा के एवं 144 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें पकड़े गए। वाणिज्य विभाग द्वारा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी का सराहनीय कार्य किया है। टिकट चेकिंग में चल टिकट परीक्षक राकेश गोयल, रवि प्रकाश, राजेश मिश्रा, रामनाथ एवं राजमल शर्मा की उत्कृष्ट भूमिका रही।
यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।