सीतामऊ में राम दरबार की झांकी ढोल,डीजे के साथ सेकड़ो माताओ बहनों नागरिकों कि उपस्थिति में निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा निकली
सीतामऊ -पाँच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद हिन्दू समाज के लिये गौरव का क्षण है कि हम अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का भव्य निर्माण व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने जा रहे है,हिन्दू समाज को दीपोत्सव से भी भव्यता के साथ इन क्षणों को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए और आज सीतामऊ नगर में आयोजित यह अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा इसी निमित्त निकल रही है यह वक्तव्य संघ के चेनराम जेन द्वारा कहे गए मंच पर संघ के जिला पदाधिकारी गणेश वर्मा एवं बजरंगदल जिला संयोजक अनिल धनगर भी उपस्थित थे कार्यकम हेतु मंच संचालन अभिजीत सिंह द्वारा किया गया। क्षेत्र के विख्यात कथावाचक भीमाशंकर जी शास्त्री द्वारा शोभायात्रा का नेतृत्व किया व राममंदिर की झांकी,राम दरबार की पूजा अर्चना की गई राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी के लक्ष्मण में बने कलाकारों झांकियों के साथ शोभायात्रा प्रारम्भ हुई तत्पश्चात धर्म की नगरी छोटी काशी सीतामऊ नगर में ढोल,डीजे के साथ सेकड़ो की संख्या में उपस्थित माताओ बहनों व सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक शोभायात्रा निकली
शोभायात्रा नगर में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। सीतामऊ नगर के निजी विद्यालयो की झांकियों के साथ अन्य समाज की झांकियों ने सबका मन मोह लिया। सर्व हिन्दू समाज की शोभायात्रा का नगर के बोहरा एवं मुस्लिम समाज द्वारा भी स्वागत किया गया,
कार्यक्रम को देखते हुए एसडीओपी निकिता सिंह, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति,चौकी प्रभारी शुभम व्यास सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल नगर में मौजूद था। कार्यक्रम उपरांत महाआरती हुई व सर्व हिन्दू समाज का आभार संघ के उज्ज्वल घाटिया, नगर कार्यवाह अक्षय घाटियां द्वारा व्यक्त किया गया।