नगर परिषद अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न
शामगढ़- क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग एवं नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव , मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी की उपस्थिति में शामगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ , इस कार्यक्रम में सभी विभागों ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देने के लिए अपने-अपने स्टाल लगाएं , जिसमें स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग , बैंकिंग सेक्टर , संगीता एचपी गैस एजेंसी , प्रधानमंत्री जन औषधि के साथ नगर परिषद से जुड़ी प्रधानमंत्री आवास योजनाएं उज्ज्वला योजना , बीमा योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में हितग्राहियों को जानकारी दी , इसके साथ ही उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ लेने वाले लाभार्थियों का सम्मान भी विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा किया गया
कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में विधायक हरदीप सिंह डंग , नपा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव , मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , उपाध्यक्ष डाली रामगोपाल जोशी , कृष्णा नवीन फरकीया , नंदू कुमावत , ईश्वर तंवर , सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया मंचासिन रहे
प्रशासनिक अधिकारियों में शामगढ़ तहसीलदार सोनिया सिंह , कस्बा पटवारी कृष्णकांत मालवीय , गरोठ ब्लॉक बीएमओ डॉ.राकेश पाटीदार , डॉ.मनीष दानगढ़ , डॉ. मनीष पंजाबी , सीएमओ सुरेश यादव , लेखपाल जगदीश दानगढ़ , स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय उपस्थित थे
इनके साथ नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव सभापति बंटी अश्क , दिनेश खाती पटेल , धीरज डबकरा , मोहित जैन , पवन जोशी , मंगलेश खाती पटेल , पवन पटेल , विशाल शर्मा , सतीश मांदलिया , दिनेश कोठारी इत्यादि उपस्थित थे।