विधायक श्री चंद्ररसिंह सिसोदिया ने पावटी में विकास कार्यों का किया शुभारंभ
पावटी- गरोठ भानपुरा क्षेत्रीय विधायक श्री चंद्ररसिंह सिसोदिया ने ग्राम पंचायत पावटी में जल जीवन मिशन अंतर्गत गांधी सागर -1 समुह जलप्रदाय उच्च स्तरीय टंकी, किचन शेड निर्माण का शिलान्यास एवं भुमि पुजन किया।
विशेष अतिथि रणजीत सिंह चौहान, जंप अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्याम सिंह चौहान,उमराव सिंह चौहान, गोकुल सिंह चौहान, नारायण सिंह राठौड़, सरपंच पावटी, आदि मंचासीन रहे।
इस अवसर पर ग्राम पावटी के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य सभी अतिथियों का साफा बांधकर और पुष्प माला पहनकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया
इस अवसर पर उप सरपंच गोपाल सिंह चौहान, सचिव अभिजीत सिंह भदोरिया, सहायक सचिव मोहन गुर्जर, वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम गुप्ता सरदार सिंह चौहान गंगा सिंह चौहान दशरथ सिंह जय दुर्गा भवानी सिंह कालुराम भाटिया, सुंदरलाल परमार आदि उपस्थित रहे।