माऊखेडा़ में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय नली लिंकेज से लगी आग, घटना होते होते बची, घरेलू सामान जला

माऊखेडा़ में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय नली लिंकेज से लगी आग, घटना होते होते बची, घरेलू सामान जला

श्याम शर्मा
माऊखेडा़। जनपद पंचायत सीतामऊ ग्राम पंचायत माऊखेड़ा में आज रविवार को एक आगजनि घटना घटित हुई। समय पर आग पर काबू पाया जिससे घटना होते होते बची वहीं घर में रखा सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम माऊखेड़ा के सुरपाल सिंह पिता बालू सिंह राठौड़ जाति राजपूत के मऊ खेड़ा डाबरी रास्ते पर बने घर में रविवार 6 जुलाई को शाम 6:00 बजे के करीब परिवार की महिला द्वारा घर में खाना बनाते समय गैस के चूल्हे से टंकी की लगी नाली में अचानक लिंकेज होने से गैस रिसाव होने लगा और आग लग गई जिस पर महिला के जोर जोर से आवाज लगाने पर उनके पति सूर्यपाल सिंह राठौड़ व आसपास गांव वाले घर पहुंचे जहां पर परिवार वालों के साथ मिलकर आग बुझाने पर काबू पाया इस दौरान फायर ब्रिगेड भी आ गई थीं। समय रहते आपको काबू पा लिया गया इस दौरान परिवार के एक सदस्य के आग से बाल जलने तथा कोई जनहानि नहीं हुई। वही घर में राखी लकड़ी की बालियां, बांस ,घरेलू सामान के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रिज आदि की जान जलने की बाद परिजनों द्वारा कही जा रही है।