अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए सभी करें योग – नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव

शामगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वरिष्ठ योग शिक्षकों को शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया


आज शामगढ़ में गायत्री शक्तिपीठ पर नगर परिषद शामगढ़ नगर की सेवाभावी संस्था भारत विकास परिषद एवं मंडल भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर आयोजित योग शिविर में डेढ़ सौ से अधिक योग साधकों ने योग किया एवं रोज योग करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ योग शिक्षक बंसीलाल गुप्ता (पटवारी सा) मोहनलाल जोशी श्याम वाघेला(आकली ) कालू राम राठौर राजेंद्र सिसोदिया को शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह (महुआ) युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अरुण कासट मुकेश दानगढ़ ने किया ।
योग शिविर में नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी सीएमओ सुरेश कुमार यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मादलिया प्रांतीय महासचिव विनोद काला नगर के प्रमुख समाजसेवी शिव भगवान फ़रक्या डॉ अमित धनोतिया ओम बसेर जगदीश सेठिया गोपाल जोशी नवीन फरक्या सभापति बंटी अश्क कृष्णा फरक्या सुनील धनोतिया विजय चौधरी अमित हरदे राजेश मेहता दिनेश सर दुर्गा सिसोदिया मधु जैन मंजू रत्नावत पार्वती मुजावदिया महेश पोरवाल सावरियां मंडवारिया जयंत उपाध्याय श्याम पाटीदार सुनील गुप्ता (श्रीजी) जगदीश धनोतिया(साधारण) विजय चौधरी दिलीप सघवी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक हरि नारायण पोरवाल मनोज चौधरी पत्रकार ओम प्रकाश संघवी दिलीप श्रीवास्तव राकेश धनोतिया एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण जनप्रतिनिधि नगर के प्रबुद्ध जन नगर परिषद के कर्मचारी व कई महिलाओं ने योग किया।
कार्यक्रम के पश्चात एयू फाइनेंस बैंक एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के द्वारा सभी योग साधकों को अल्पाहार कराया गया।