खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश

स्वामी विवेकानन्द वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता कसौली टाइगर्स एवं उपविजेता मंदसौर स्टार्स रही

खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य विनर क्लब कर रहा है

 

मन्दसौर। विनर क्लब परिवार द्वारा एक दिवसीय स्वामी विवेकानन्द बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता कसौली टाइगर्स मंदसौर एवं उपविजेता मंदसौर स्टार्स टीम रही। तीसरा स्थान दलौदा स्पोर्ट्स एकेडमी ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती राखी  नाहर, दशपुर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती श्वेता पोरवाल, दशपुर योग शिक्षा संस्थान महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती प्रीति जैन, जैन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती रेखा रातड़िया, लायंस क्लब स्टॉर सचिव श्रीमती शिल्पा जैन, सक्षम संस्था जिला सचिव श्रीमती निवेदिता नाहर ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर मार्ल्यापण कर समारोह का शुभारंभ किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छे खेल की बधाई दी।
अतिथियों ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग ले रही बालिकाओं में गजब की खेल प्रतिभा है। और इनकी खेल प्रतिभा को निखारने का कार्य विनर क्लब कर रहा है। विनर क्लब ने मंदसौर नगर में अपने सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों के कारण एक विशेष पहचान कायम की है। इस क्लब से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेना चाहिये।
स्वागत उद्बोधन देते हुए  प्रतियोगिता प्रभारी नेहा जैन ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं खेलों से जन-जन को जोड़ने का है। स्वामी विवेकानन्दजी के बताये मार्ग पर चलकर संस्था युवाओं को देशभक्ति से जोड़ने के लिये कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर विनर क्लब ने विजेता टीम को गोल्ड मेडल, शिल्ड व प्रमाण पत्र व  उपविजेता टीम को ट्राफी, सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किये तथा सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
अतिथियों को मोती की माला पहनाकर स्वागत प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती निशा कुमावत, श्रीमती नेहा जैन, श्रीमती पूजा सेन ठाकुर, मातृशक्ति वाहिनी की वरिष्ठ मधु नाराणिया, अर्चना गुप्ता, मालती गेहलोद, सीमा चौरड़िया, सीमरन मारोठिया, कु. प्रियांशी गेहलोद, आस्था भावसार आदि ने किया।
इस अवसर पर कोच अभिषेक सेठिया, आस्था भावसार, नमन शर्मा, अनिल बैरागी, कुणाल राठौर सहित विनर क्लब परिवार के अध्यक्ष विजय गेहलोद, नटवर पारिख, राजेश दवे, शुभम मारोठिया, ब्रजेश सेन मारोठिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया। आभार पूजा सेन ठाकुर ने माना।
इनका हुआ सम्मान बहुमान- खेलो एम.पी.यूथ गेम्स अंडर 17 बालिका वर्ग में म.प्र. में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली बालिकाएं चंचल साल्वी, हिमशिखा यादव, रितिका बैरागी, निशा वाघेला, प्रार्थना वाघेला एवं साथ ही जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर मोहम्मद खान, सचिव त्रिभुवन कविश्वर, सहसचिव अभिषेक सेठिया,  का मोती की माला एवं श्रीफल भेंटकर अध्यक्ष विजय गेहलोद, नटवर पारिख व शुभम मारेाठिया ने सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}