भानपुरामंदसौर जिला

 भानपुरा पुलिस को मिली सफ़लता, नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

====================

 

भानपुरा  पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा दिये गये निर्देशोएवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति हेमलता कुरिल एवं श्रीमान एसडीओपीश्री राजाराम धाकड के मार्गदर्शन तथा श्री कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी थाना भानपुरा के नेतृत्व में भेसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय एवं उनकी टीम को नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

04.12.2023 को थाना भानपुरा पर फरियादी द्वारा अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 504/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना उनि कपिल सौराष्ट्रीय व उनकी टीम द्वारा सायबर सेल से तकनिकी विश्लेषण लेकर अपने मुखबीर एवं व्यवसायिक कोशलता का उपयोग कर नाबालिग बालिका की हर संभावित स्थानो पर तलाश कर दिनांक 29.01.2024 को नाबालिग बालिका को छिपा बडौद जिला बारा राजस्थान मे होने की मुखबीर सूचना पर तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर बारा पहुचे जहा नाबालिग बालिका ( उम्र 15 वर्ष 08 माह ) को आऱोपी प्रहलाद राजपूत पिता दुलेसिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम सालियाखेडी थाना सोयत जिला आगर मालवा के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर ले गया था जो बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया एवं अपर्हत नाबालिक बालिका को सकुशल माता पिता को सुपुर्द किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी– प्रहलाद राजपूत पिता दुलेसिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम सालियाखेडी थाना सोयत जिला आगर मालवा

सराहनिय कार्यः– निरीक्षक कमलेश प्रजापति, निरीक्षक तरूणा भारद्वाज थाना प्रभारी गांधीसागर, उनि. कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी भैसोदामंडी, का0 प्रआऱ 639 आशीष बैरागी (साइबर सेल), आर 851 करण गुर्जर, आर 316 परीमाल गुर्जर, आर 128 वकील दायमा, आर 737 रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}