आध्यात्ममंदसौरमंदसौर जिला
श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन रुक्मिणी विवाह की झांकी ने भक्तों को किया भावविभोर

श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन रुक्मिणी विवाह की झांकी ने भक्तों को किया भावविभोर

मन्दसौर। स्थानीय स्नेह नगर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति और आनंद से परिपूर्ण होकर भाग लिया।
कथा वाचक पं. श्री सत्यनारायणजी शर्मा प्रतापगढ़ वाले द्वारा ने रुक्मिणी विवाह को आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक बताया, जो भक्त और भगवान के बीच गहरे प्रेम और समर्पण को दर्शाता है।
इस अवसर पर रुक्मिणी विवाह की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह समारोह को सुंदरता से दर्शाया गया। श्रद्धालुओं ने इस झांकी को देखकर भावविभोर होकर भक्ति में लीन हो गए।
कथा के दौरान भजनों और कीर्तन के माध्यम से भक्तों ने भगवान के नाम का सुमिरन किया और विवाह समारोह की भव्यता में जयकारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। इस आयोजन ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद और भक्ति से परिपूर्ण किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने प्रवचन का श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।
पं. शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण आज रविवार को प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक कराया जाएगा। उसके पश्चात् कथा विश्रांति होगी तथा सायं 5 बजे से महाप्रसादी भण्डारे का आयोजन होगा।
प्रारंभ में पोथी पूजन कथा आयोजक ए.पी.शर्मा, धीरज पाठक, हंसराज रौंदवाल एमपीईबी, सहित क्षेत्रवासी, महिला भक्त मित्र मण्डल एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने किया।
महिला भक्त मित्र मंडल स्नेह नगर मंदसौर ने धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा व भण्डारा प्रसादी का आनंद लेने का आह्वान किया। यह जानकारी मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी किरण शर्मा ने दी।