बाबरेचा गांव में रक्तदान शिविर संपन्न
============
मंदसौर – आज गांव बाबरेचा में रक्तदान का शिविर रखा गया था किशोर कुमावत डोला के पुण्यतिथि के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर रखा गया l यह रक्तदान शिविर रामनिवास डोला ने आयोजित किया था l इस शिविर में गांव के नौजवान लड़कों ने पूर्ण सहयोग कर रक्तदान भी किया l मंदसौर जिला सरकारी अस्पताल से पूरी टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दी l टीम की मौजूदगी में यह रक्तदान का कार्यक्रम हुआ वही कल 21 यूनिट हुआ l इस अवसर पर रामनिवास डोला ने बताया कि मेरे बड़े भाई किशोर जी डोला के पुण्यतिथि में मैंने यह कार्यक्रम रखा और इस कार्यक्रम में गांव का अच्छा सहयोग हुआ और सभी ने आकर रक्तदान किया मुझे बहुत खुशी हुई l उन्होंने बताया कि ऐसे रक्तदान शिविर हर गांव में होना चाहिए और सभी को रक्तदान देना चाहिए l