मंदसौरमंदसौर जिला

भव्य भजन संध्या में जमकर धिरके राम भक्त, भक्तो ने लिया प्रसादी का  लाभ

‘‘सजा दो घर गुलशन सा अवध में राम आये है‘‘

मंदसौर। पांच सौ वर्षो के उपरांत राम जन्म भूमी अयोध्या में माननीय न्यायालय के आदेश उपरांत राम भक्तो के सहयोग से निर्मित भव्य राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय विधायक श्री विपिन जैन मित्र मंडल द्वारा भव्य भजन संध्या आयोजित हुई। गांधी चौराहा पर गांधी भवन कार्यालय के समक्ष संपन्न भव्य भजन संध्या में बडी संख्या में कांग्रेसजनो, पत्रकारगणो, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही रामभक्तो ने प्रभु श्री राम के भजनो का आनंद लेते हुये प्रसादी ग्रहण करते हुये धर्मलाभ लिया। विधायक श्री विपिन जैन की उपस्थिति में भजन गायक श्री विष्णु परिहार एवं सुश्री हर्षिता कडोतिया ने गांधी चौराहा को राममय करते हुये उपस्थित भक्तो को भक्ति रस में डुबो दिया। विधायक श्री विपिन जैन द्वारा प्रभु श्री राम दरबार की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई भजन संध्या भक्ति रस के उच्च स्तर पर जाकर समाप्त हुई जिसमें हजारो राम भक्तो ने भक्ति रस में डुबकी लगायी।
‘‘सजा को घर को गुलशन को गुलशन सा अवध के राम आये है‘‘ भजन पर उपस्थित राम भक्तो ने जमकर नृत्य किया। उपस्थित श्रोताओं ने भगवान श्री राम के अयोध्या में आगमन पर आधारित इस गीत पर गायक कलाकार श्री विष्णु परिहार को जमकर दात देते हुये भक्ति रस में रम गये।
‘‘मेरी झोपडी के भाग आज जाग जायेगे, जब राम आयेगे‘‘ भजन ने उपस्थित रामभक्तो को राम भक्ति मय किया। भगवान श्री राम की अयोध्या में स्थापना एवं भव्य मंदिर निर्माण के लिये प्राण न्योछावर करने वाले वीरो के लिये समर्पित गीत ‘‘जो खेल गये प्राणो से प्रभु राम के लिये‘‘ जैसे ही प्रारंभ हुआ उसके बाद उपस्थित राम भक्तो की रंगो में वीर रस के संचार ने उपस्थित भक्त आंदोलित हो उठे।
गायिका सुश्री हर्षिता कडोतिया द्वारा ‘‘सावंलिया सेठ दे दे मंडफिया रा मालिक देदे‘‘ भजन को भी खुब प्रशंसा मिली। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण क्षेत्रो से आये सावंलियाजी के भक्त जमकर थिरके। ‘‘ साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा भजन ने ईश्वर भक्ति के प्रति उपस्थित श्रोता समर्पित भाव से गायन सुनते रहे।
सायं 7 बजे से रात्री 11 बजे तक प्रभु इच्छा तक चली भजन संध्या में कडाके की ठंड के बावजुद मंदसौर वासियो के साथ ही पिपलिया, सीतामऊ आदी क्षेत्रो से आये विभिन्न गणमान्य नागरिको के साथ रामभक्त पुरे समय डटे।

भक्तो को हुआ प्रसादी का वितरण, हजारो ने लिया धर्मलाभ
भव्य भजन संध्या के साथ ही विधायक श्री विपिन जैन मित्र मंडल द्वारा आयोजित भजन संध्या के दौरान प्रसादी का भी वितरण किया गया। प्रसादी वितरण के दौरान भक्तो ने प्रसादी ग्रहण करते हुये भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन की खुशी नुग्दी प्रसादी के साथ मुंह मीठा करके की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}