भारत विकास परिषद शामगढ को प्रांत में सर्वश्रेष्ठ शाखा का अवार्ड

========================================
सर्वाधिक नेत्रदान एवं नेत्र शिविर के लिए भी शाखा को पुरस्कृत किया गया
शामगढ़- भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत की प्रांतीय बैठक आज होटल मधुबन नीमच में संपन्न हुई जिसमें प्रांत की शामगढ़ शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा का अवार्ड दिया गया इसके अतिरिक्त सर्वाधिक नेत्रदान एवं सर्वाधिक नेत्र शिविर आयोजित करने के लिए भी शामगढ़ शाखा को पुरस्कृत किया गया विदित है कि शामगढ़ शाखा ने इस सत्र में 6 रक्तदान शिविर 22 पौधे वृक्षारोपण ट्रिकॉर्ड सहित 8 नेत्र शिविर एवं 7 जोड़ी नेत्रदान करवाये तथा अब तक 28 जीडी नेत्रदान शामगढ शाखा द्वारा किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त गुड़ी पड़वा से लेकर आज तक नगर के हर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिषद ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वर्तमान में परिषद क्षेत्र की सबसे अग्रणी सेवा संस्था है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के रीजनल संयुक्त महासचिव( वित्त) रजनीश चोरडिया रीजनल सेक्रेटरी (सेवा) सुनील सिंहल प्रांत अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा प्रांत महासचिव घनश्याम पोरवाल प्रांत कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता सहित आयोजक शाखा के अध्यक्ष संदीप खाबीया मंचासीन थे शामगढ़ शाखा की ओर से दोनों अवार्ड प्रान्त शाखा विस्तार अधिकारी मुकेश दानगढ़ प्रांत सह महिला प्रमुख श्रीमती बीना जैन शाखा के ऊर्जावान अध्यक्ष महेश मांदलिया शाखा सचिव प्रमोद मुजावदिया शाखा कोषाध्यक्ष पलाश चौधरी शाखा पालक प्रमोद गुजराती वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सिसोदिया नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अर्पित जैन एवं शाखा सदस्य श्रीमती संगीता चावड़ा ने प्राप्त किया