समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 जनवरी 2024
///////////////////////
नपा परिषद के द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया
मंदसौर। तलाई वाले बालाजी मंदिर पर होने जा रहे कलश आरोहण हेतु कल शनिवार को मंदसौर नगर में तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा का नपा परिषद मंदसौर के द्वारा गांधी चौराहा पर विश्वपति शिवालय कके सामने भव्य स्वागत किया गया। हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन प्रीतेश चावला, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री धीरज पाटीदार की गरिमामयी उपस्थिति में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर के नेतृत्व में नपा के जनप्रतिनिधि ने महिलाओं की कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर नपा सभापति निलेश जैन, श्रीमती दीपमाला मकवाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पार्षदगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, सुनील बंसल, माया नीलमचन्द भावसार, भावना पमनानी, भारती पाटीदार, नरेन्द्र बंधवार, राजेश गुर्जर, भाजपा नेता प्रमेन्द्र चौरड़िया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, बंशी राठौर, दलपतसिंह डांगी, महिला नेत्री बिन्दू चन्द्रे, विद्या कड़ोतिया, रमा माथुर आदि ने कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा की और कलश यात्रा का स्वागत किया।
फोटो संलग्न
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने बताया कि आज 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर नपा परिषद मंदसौर के द्वारा म.प्र. शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार मंदसौर नगर में लगी हुई सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं प्रमुख चौराहों पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम 5.15 बजे आयोजित किया जाना है। नगरपालिका के सभी जनप्रतिनिधि, नपा सभापतिगण, पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण एवं नगर के विभिन्न समाजों के प्रमुख एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख नगर के प्रमुख चौराहों व महापुरुषों की प्रतिमाओं के सम्मुख दीप प्रज्वलित करेंगे। नगरपालिका परिषद के द्वारा मंदसौर नगर में महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा संजीत नाका मंदसौर, महाराणा प्रताप चौराहा, हेमु कालानी गोल चौराहा, सरदार पटेल चौराहा (बीपीएल), उधमसिंह चौहारा, डॉ. अम्बेडकर चौराहा, पं. नेहरू उद्यान, भारत माता चौराहा, पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान, गांधी चौराहा, चन्द्रशेखर आजाद, पुरानी मण्डी ज्योतिबा फुले एवं तेलिया तालाब यशोधर्मन की प्रतिमा स्थल एवं महापुरूषों की प्रतिमा स्थलों पर दीप प्रज्वलित किया जायेगा। नगर के गणमान्य नागरिकों से नपा परिषद आग्रह करती है कि वे इन सभी चौराहों व महापुरूषों की प्रतिमाओं के स्थल पर आयोजित दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में भागीदारी करे।
==================
71 हजार देशी घी के लड्डुओं का होगा वितरण
श्रीराम पर काव्य पाठ, कार सेवकों का होगा सम्मान
मंदसौर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य मे जिला धार्मिक उत्सव समिति के तत्वाधान में सर्व समाज मंदसौर के सहयोग सें विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा पर 71 हजार देशी घी के लड्डृओं की प्रसादी का वितरण किया जायेगा।आयोजन के संबंध मे जानकारी देते हुए संस्था के विनय दुबेला विनोद मेहता, वरदिचन्द्र कुमावत ने बताया कि 500 वर्ष का रामलला जन्म स्थान संर्घष समाप्त हुआ व भगवान रामलला के 22 जनवरी प्राण पतिष्ठा महोत्सव का हर्ष दशपुर नगर मे भी पुरे उत्साह के जोस के साथ मनाया जा रहा है। जिसमे दशपुर नगर के सर्वसमाज के सहयोग से 22 जनवरी को विश्वपति शिववालय गांधी चौराहा पर अनेक कार्यक्रम किये जायेगें। जिसमे मंदसौर नगर के वे सभी कार्यसेवक जिन्हौने श्रीराम जन्म भूमि के संर्घष मे अपना योगदान दिया है। उनका सम्मान किया जायेगा। साथ ही श्रीराम नाम काव्य, पाठ, गीत व किर्तन का आयोजन भी किया जाना है। साथ ही अयोध्या में जैसे ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा व महाआरती होगी उसके प्श्चात मंदसौर नगर मे भी 71 हजॉर लड्डुओ का महाप्रसादी वितरण कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
इसके साथ भावगत कथा प्रवक्ता प.दशरथ भाईजी प. विष्णु शर्मा, प. राजेश शर्मा, किन्नर गुरू अनिता देवी, जिला धार्मिक उत्सव समिति के संयोजक वरदिचन्द कुमावत, संरक्षक विनय दुबेला, विनोद मेहता, कन्हैयालाल सोनगरा, कवि मुन्ना बेटरी, शत्रुंजय सोनी, राजेश चाहुजा, महेश पालिवाल, संतोष जैन, दिलीप आर्य, राकेश भाटी, राजेश चौहान, अंकित बैरागी, श्यामसुन्दर पाटीदार, प्रेम ग्वाला, वैभव राठौर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपिल जिला धार्मिक समिति के अध्यक्ष सभुष गुप्ता, विरेन्द्र शंकर भट्ट, अजय प्रतापसिंह देवगढ़, राजाराम तंवर, गोपालसिंह राजावत, घनश्याम सोनी, विजय सुराणा, कमल कोठारी, अजय सोनी, राजु कुमावत, बाबुलाल लौहार, वासुदेव सेवानी, बंशीलाल भट्ट, विष्णु आचार्य, गिरिश भगवतानी, रवि सबनानी, दिलीप अग्रवाल, दिपक कुमार भुता, शरद दिन, अशोक लवाड़ी, प्रहलाद दमामी, गोपाल सेन, अशोक लवाणी सुरेश होतवानी, अशोक कामरीया, कमलेश सिसौदिया, सत्यनारायण शर्मा, अनिल मसानिया, आनन्द भाटी, राजेश शुक्ला, राजेन्द्र चाष्ठा अशोक पालिवाल, बंशीलाल टांक, सागर सोनी, मुकेश आर्य, सुनिल पोरवाल, जितेन्द्र व्यास, महेन्द्रसिंह सिसौदिया, रवि ग्वाला, भावनदास मघनानी, घनश्यामसिंह तोमर, नितिन सोनी, प्रदिप सोनी, प्रदिप गुप्ता, हरिश सालवी, अनिल कियावत, महेश सौलंकी, हिम्मत लौढ़ा, राजेन्द्र शर्मा, विजय गेहलोत, हरिओम सुराह, सुनिल ग्वाला, हरिराव जादव, मांगीलाल विश्वकर्मा, महेश वेश्णव, नरेन्द्रसिंह चौहान, नेमिचन्द राठौर, ओम सोनी, विनोद जाट, शुभम तरवेचा, कैलाश पालिवाल, सत्यनारायण कुमावत, माणकलाल कुमावत, राकेश कुमावत, मोहन पालिवाल, दिपेश कुमावत, निरंजन भारद्वाज, नटवर पारिख, शेलन्द्र ब्रिजवानी, रूपलाल खिंची, नन्दकिशो राठौर, जीवन गौसर, नरेश परमार, मोहनंिसंह राजावत, लवेश ब्रिजवानी अपिल की है। उक्त जानकारी मुकेश् आर्य ने दि।
=========================
कलयुग में त्रेता युग का मंगलमय पर्दापण-कल्पनातीत अद्भूत-अलौकिक क्षण है हमारे लिये
===================
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम
मंदसौर 21 जनवरी 2024/ मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज मल्हारगढ़ में प्रातः
11:00 बजे श्री भवानी माता मंदिर परिसर में अयोध्या से लाइव दर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित तथा अन्य
कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । दोपहर 12:00 बजे मल्हारगढ़ में श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में
सम्मिलित होंगे । ततपश्चात दोपहर 1:00 बजे ग्राम थडोद में श्री बालाजी मंदिर पर कार्यक्रम में सम्मिलित
होंगे एवं दोपहर 2:30 बजे मंदसौर से रामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे l
====================
मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एलएन शर्मा ने बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली द्वारा 27वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक महाराष्ट्र के नासिक में सम्पन्न हुआ। इसमें राजीव गांधी पी.जी. कॉलेज मंदसौर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विनय शर्मा का चयन हुआ था। इस 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विनय शर्मा ने अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया । विनय ने अपनी शिक्षा के साथ-साथ एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में समाज में शिक्षा, जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान आदि का उल्लेखनीय कार्य किया है।
===============
देश के स्वाभिमान की पुनर्स्थापना है श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मन्दसौर 21 जनवरी 24/ आज सौभाग्य का पावन अवसर है। सैकड़ों वर्षों बाद यह शुभ घड़ी आई
है…अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर रामलला विराजमान हो रहे हैं। पूरे संसार के सनातनी हर्षित, आनंदित
और प्रफुल्लित हैं। समूचे विश्व में जयश्रीराम गुंजायमान है। हम सभीसौभाग्यशाली हैं कि हमें यह सुखद
दृश्यदेखने का अवसर मिला है।श्रीरामजी की गरिमा के अनुरूप मंदिर निर्माण के लिये पीढ़ियों ने पांच सौ वर्ष
तक संघर्ष किया इसमें अनगिनत बलिदान हुए।
राम मंदिर हमारी संस्कृति, हमारी आस्था, राष्ट्रीयत्व और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। यह सनातन समाज के
संकल्प, संघर्ष और जिजीविषा का ही परिणाम है कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्रीराम
मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है। यह उमंग और उत्सव का अवसर है,समूचा समाजउल्लास के साथ
खुशियां मना रहा है।
राजा राम प्रत्येक भारतीय और विश्व में व्याप्त सनातनियों के आदर्श हैं। वे सत्यनिष्ठा के प्रतीक, सदाचरण और
आदर्श पुरुष के साकार रूप मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। श्रीराम जन्मस्थान मंदिर निर्माण के हर्षोल्लास के साथ हमें
भगवान राम के जीवन से प्रेरणा भी लेनी चाहिए।कर्तव्यपथ पर प्रतिबद्ध श्रीराम के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी
विशेषता है कि वे सबके थे और सबको साथ लेकर चलते थे। सबका विश्वास अर्जित करने के लिये अपने सुखों
का भी त्याग कर देते थे। वे जितने वीर थे, मेधावी थे उतने ही सहनशील भी। उन्होंने सिद्धांतों से कभी
समझौता नहीं किया और विपरीत परिस्थिति कभी उन्हें विचलित नहीं कर सकती थीं।
प्रजावत्सल राजा राम के लिये न्याय और राजधर्म सर्वोपरि था। इन्हींअद्भुत विशिष्टताओं के कारण श्रीराम को
आदर्श राजा कहा जाता है। उनकी राज व्यवस्था में न कोई छोटा था न कोई बड़ा था,सभी समान सम्मान के
अधिकारी थे। सबको उनकी योग्यता, क्षमता और मेधा के अनुसार काम के अवसर प्राप्त थे। भेदभाव रहित
समाज व्यवस्था के लिए रामराज्य का उदाहरण दिया जाता है।
रामराज्य में प्रजा की सुखद स्थिति का रामचरित मानस के उत्तरकांड में उल्लेख है– दैहिक दैविक भौतिक
तापा,राम राज नहिं काहुहि ब्यापा अर्थात् रामराज्य मेंशासन व्यवस्था इतनी आदर्श थी कि प्रजा समृद्ध, रोग
रहित और आपदा रहित थी।
राष्ट्र के सांस्कृतिक एकत्व के लिए श्रीराम जी ने उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक पूरे भारत को एक
सूत्र में पिरोया। वे अपना वनवासकाल पूर्ण करके लंका से सीधे अयोध्या नहीं आये। वे उन सभी स्थानों पर गये
जो उनका वन गमन मार्ग था। लौटते समय निषाद, किरात, केवट और वनवासी समाज के सभी प्रमुख बंधुओं
को अपने साथ लाये थे। अपने राजकाल में श्रीरामजी ने एक-एक व्यक्ति का विश्वास अर्जित किया और उन्हें
संगठित किया। उनका पूरा जीवन राष्ट्र और समाज के लिये समर्पित रहा।हमें ऐसेही राष्ट्र का निर्माण करना है।
लगभगपांच सौ वर्षों की दीर्घ प्रतीक्षा और धैर्य के बाद रामलला पूर्व प्रतिष्ठा के साथ अयोध्या आ रहे हैं। यह
प्रगति और परंपरा का उत्सव है। इसमें विकास की भव्यता और विरासत की दिव्यता है। यही भव्यता और
दिव्यता हमें प्रगति पथ पर आगे ले जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प के साथ समाज के संघर्ष और
आत्मशक्ति का परिणाम है कि आज रामलला विराजमान हो रहे हैं।प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से आग्रह
किया है कि जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हों, तब हर घर में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली
मनाएं। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा अवसर परहमने प्रदेश के शहरों और ग्रामों में रोशनी और दीप जलाने की
तैयारी की है।प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में श्रीराम कथा सप्ताह मनाया जा रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने भव्य राम मंदिर निर्माण के निमित्त एक सप्ताह तक देश के सभी मंदिरों तथा तीर्थ
स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। हमने मध्यप्रदेश में स्वच्छता से स्वास्थ्य और
स्वास्थ्य से समृद्धि के लिए सभी तीर्थ स्थलों, मंदिरों तथा नदियों में स्वच्छता अभियान चलाया है। प्रभु
श्रीराम ने वनवासकाल के लगभग 11 वर्ष चित्रकूट में व्यतीत किये हैं। हमने तीर्थ स्थल चित्रकूट सहित रामवन
पथ गमन मार्ग के 1450 किलोमीटर के 23 प्रमुख धार्मिक स्थलों का विकास करने का निर्णय लिया है। इसमें
अधोसंरचना विकास के कार्यों के साथ-साथ धार्मिक चेतना, आध्यात्मिक विकास और राम कथा से जुड़े
आयामों को भी शामिल किया जाएगा।भगवान कामतानाथ के परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य भी शीघ्रप्रारंभ
होगा।
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक क्षणहम सभी के लिये प्रेरणा का अवसर है। भारतके
सांस्कृतिक वैभव और समृद्धिके इस पावनकाल में यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने देश को आत्मनिर्भर और सर्वश्रेष्ठ
राष्ट्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है, हम इस संकल्प की सिद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत को
यदि सशक्त औरविकसित राष्ट्रों की पंक्ति में अग्रणी बनाना है, तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा किसमाज
संगठित रहे, समरस रहे, एकजुट रहे और प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। यदि भारत राष्ट्र को आत्मनिर्भर
बनाना है, तो पूरे समाज को आत्मनिर्भर बनना होगा, तभी रामराज्य की कल्पना सार्थक हो सकेगी।
आज रामलला अपने जन्म स्थल पर विराजमान हो रहे हैं इस सुमंगल अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को
हार्दिक बधाई…।
================
जिला स्तरीय योजना सखी का प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सम्पन्न
मन्दसौर 21 जनवरी 24/ आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश डे
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से 3 दिवसीय जिला स्तरीय योजना सखी का
प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मंदसौर जिला मंदसौर
में डीपीएम श्री अनिल कुमार मरावी, डीएमएमएफ श्री मति गौरा ठाकुर द्वारा किया गया । इस
प्रशिक्षण में मंदसौर जिले के सभी ब्लॉक से 33 दीदीयां को एनसीएचएसई संस्था से श्री सुरेंद्र
गेहलोत, हकदर्शक संस्था से श्री अंकित विश्वकर्मा और श्री शांतिलाल मीणा द्वारा योजना सखी
का प्रशिक्षण दिया गया जिस से यह दीदीयां प्रशिक्षण उपरांत गांव में जाकर हितग्राही किस
योजना के लिए पात्र है और उसे केसे आवेदन करके उसका लाभ लेना है यह कार्य योजना सखी
द्वारा मंदसौर जिले के सभी गांव में आजीविका मिशन के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों
और गांव में सरकार की समस्त योजनाओं के बारे में जागरूक करने का कार्य किया जाएगा ।
=======================
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर पशुपतिनाथ मंदिर घाट 61 हजार दीपक से चमकेगा
आतिशबाजी, फायर शो, लेयर शो के साथ ड्रोन से होगी फोटोग्राफी
मन्दसौर 21 जनवरी 24/ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के
पावन उत्सव के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में विशेष प्रोग्राम आयोजित किये जाएगें। 22 जनवरी को
प्रात: 8 बजे रामधुन स्मरण, प्रात: 11.15 बजे श्री राम आरती, 11.30 बजे अयोध्या राम जन्मभूमि से
लाइव प्रसारण, शाम 5 बजे श्री राम मंदिर शिवनाघाट महा आरती, शाम 6 बजे सवा सौ क्विंटल प्रसादी
वितरण, शाम 6.30 बजे मंदिर घाट पर 61 हजार दीप जलाए जाएंगे एवं शाम 7 बजे आतिशबाजी, डिजिटल
आतिशबाजी, फायर शो और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इन सभी कार्यक्रम की ड्रोन से
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जाएगी।
==================
प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश
मंदसौर 21 जनवरी 24/ उच्च शिक्षा विभाग ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा
कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में 22 जनवरी सोमवार को प्रदेश के समस्त शासकीय एवं
अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पूर्ण दिवस का अवकाश घोषित किया है।
====================
प्रदेश के सभी विद्यालयों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
मंदसौर 21 जनवरी 24/ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में सोमवार 22
जनवरी, 2024 को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा
कार्यक्रम को देखते हुए घोषित किया गया है।
==================
पीएम यशस्वी योजना में 31 जनवरी तक करें आवेदन
मंदसौर 21 जनवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा
बताया गया कि पीएम यशस्वी सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ टॉप क्लास एजुकेशन स्कूल योजना अंतर्गत
छात्रवृति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी नियत है। जिले के उच्चतम परिणाम वाले कुल
60 शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल तथा हायर सैकण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग,
आर्थिक रूप से कमजोर एवं घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जातियों में मैधावी विद्यार्थियों को कक्षा 9वी से 12वी
उर्त्तीण करने के पश्चात छात्रवृति योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के ऑनलाइन आवेदन नेशनल
स्कॉलरशिप पोर्टल www.nsp.gov.in पर 31 जनवरी तक कर सकते है।
==================
राज्य व जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन 25 जनवरी तक आमंत्रित
मंदसौर 21 जनवरी 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया
गया कि राज्य शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में समाज सेवा महिला सुरक्षा
हेतु वीरता तथा साहस के कार्य करने पर व्यक्तिगत/ संस्थागत सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु 06
राज्य/जिला स्तरीय पुरुस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गए है। रानी अवंती बाई वीरता पुरुस्कार
महिला वीरता हेतु, राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरुस्कार महिला समाज हेतु, विष्णु कुमार
समाज सेवा पुरुस्कार संस्था/व्यक्ति समाज सेवा, मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरुस्कार पुरुष/महिला
नारी सम्मान की रक्षा हेतु, अरुणा शानबाग साहस पुरुस्कार पुरुष/महिला साहसिक कार्य हेतु, राष्ट्रमाता
पदमावती पुरुस्कार पुरुष/महिलाओं की सुरक्षा साहसिक कार्य हेतु । सभी पुरुस्कारों के लिए 1 लाख रूपये
दिये जाएगे। आवदेन 25 जनवरी तक विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर अपलोड करते हुए एक
प्रति जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर में जमा करावे।
===================
नेशनल लोक अदालत की तारीखें घोषित
मंदसौर 21 जनवरी 24/ सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष
2024 में आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालतों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। जिला
न्यायाधीश/ सचिव जिला विविध सेवा प्राधिकारण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया कि 9 मार्च,
11 मई, 14 सितंबर और 14 दिसम्बर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा।
===========
अयोध्या में प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में वीर हनुमान मंदिर में चार दिवसीय धार्मिक आयोजन
कलश यात्रा निकली, सुंदरकांड का हुआ आयोजन, आज होगी कलश स्थापना व महाप्रसादी
आज 22 जनवरी दोपहर 12.15 पर कलश की स्थापना होगी उसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक होगा समस्त वक्त जनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर प्रसादी ग्रहण करें यज्ञ आचार्य पंडित श्री गोपाल पंचारिया के द्वारा यज्ञ एवं पूजन और कलश स्थापना का कार्य वैदिक मंत्रों के द्वारा किया जा रहा है सभी भक्तजन पधार कर दर्शन लाभ प्राप्त करें।
22 जनवरी को निकलेगी राम धुन
दमामी समाज के अध्यक्ष प्रहलाद पंवार, समाज प्रमुख मांगीलाल काठा, सचिव हीरालाल बारेठ, प्रचार मंत्री बलराम नगरी, रमेश चंद्रावत, समाज वरिष्ठ परमानंद उस्ताद, सहसचिव बिहारीलाल नगरी, मंगलेश झावल, कालूराम, युवा मार्गदर्शक समिति के विनोद देसाई आदि ने सभी समाजजनों एवं धर्मालुजनों से 22 जनवरी, 2024, सोमवार को प्रातः 8.30 बजे से 9.15 से भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर से निकाली जाने वाली रामधुन में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।