समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 जनवरी 2024
==========================
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का भव्य आयोजन डुंगलावदा में आज
शिवजी महाराज के मुखारविंद से प्रभु की अद्भुत कथा के व्याख्या में अलग-अलग प्रसंग सुनाए जाएंगे
नीमच। प्रति वर्षानुसार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का संगीतमय आयोजन भूरालाल प्रजापति परिवार एवं अन्य धर्मप्रमीयो के माध्यम से ग्राम डुंगलावदा के माताजी मंदिर के पास में आज दिनांक 22 से 28 जनवरी तक प्रसिद्ध कथावाचक शिवजी महाराज के मुखारविंद प्रभु की अद्भुत कथा के व्याख्या में अलग-अलग प्रसंग सुनाए जाएंगे।
कथा का समय प्रात 11.15 से 3.15 बजे श्रद्धालूओ के आगमन तक रहेगा। कथा के शुभारंभ पूर्व आज प्रात 9.30 बजे मंशापूर्ण बालाजी मंदिर डुंगलावदा से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ की जायेगी, जो कि मुख्य मार्गो से होगर कथा स्थल तक पहुंगी। इस संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में धर्म प्रेमी श्रृद्धालु समय पर उपस्थित होकर धर्म ज्ञान का पुण्य लाभ ग्रहण करें।
==================
सांडिया में बना जिले का प्रथम मॉडल सूचना पटल
नीमच 21 जनवरी 2024, जनपद पंचायत मनासा की सांडिया पंचायत में योजनाओं का मॉडल नागरिक सूचना पटल बनकर तैयार हो गया है। पूरे जिले की ग्राम पंचायत सांडिया ऐसी पहलीग्राम पंचायत बनी, जहां योजनाओं का पटल बनाकर लगाया गया है। यह नागरिक सूचना पटलग्राम पंचायत के पास बनाया गया है। इससे लोगों को आसानी से उन सभी योजनाओं की जानकारीमिल जाएगी, जो ग्राम पंचायत में संचालित की जा रही है। बोर्ड के ऊपर स्वस्थ पंचायत,जनहितेषी, महिला हितेषी, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचापंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत,सुशासित पंचायत,बाल विवाह मुक्त पंचायत,विवाद मुक्तपंचायत,नशामुक्त पंचायत,टी.बी.मुक्त पंचायत जैसी 16 योजनाओं का उल्लेख किया गया है। जैसे,जैसे इन योजनाओं पर पंचायत कार्य पूर्ण कर लेगी, वैसे वैसे उन योजना के आगे हाँ के निशान केऊपर राइट लगा दिया जाएगा। वही बीते एक वर्ष में ग्राम पंचायत सांडिया में विभिन्न मार्गों मेंपेवर ब्लॉक लगाए गए है। नवीन सीमेंट कांक्रीट रोड़ का निर्माण किया गया है। गाँव मे सार्वजनिकप्रकाश के लिए पूरे गाँव मे स्ट्रीट लाईट लगाई गई है।जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर,उपयंत्री श्रीमौसम मेरावडिया द्वारा पंचायत भवन और श्मशान के सौंदर्यीकरण एवं पंचायत में हुए विकासकार्यो का अवलोकन किया गया और शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं केतहत अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ दिलाने की बात कही गई।
================