OPS बहाली हेतु WCRMS के पदाधिकारियों द्वारा भूख हड़ताल की गई
=================
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ JFROPS/NFIR के आव्हान पर NPS समाप्त
शामगढ :- वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ JFROPS/NFIR के आव्हान पर NPS समाप्त कर OPS बहाली हेतु WCRMS के पदाधिकाररियो द्वारा शामगढ रेलवे स्टेशन बुकिंग ऑफिस के पास बुधवार को भूख हड़ताल की गई ये भूख हड़ताल पूरे देश में रेल कर्मचारियों द्वारा की जा रही है इसके चलते जबलपुर जोन के कोटा मंडल के शामगढ में दिनांक 10/1/24 बुधवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की शाखा शामगढ़ के पदाधिकारीयो एवं रेलकर्मचारियो द्वारा आज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक भूख हड़ताल की गई जिसमे शामगढ़ सुपरवाइजर में बनैसिंह- एसएसई/सिग्नल, संतोष बौरासी एसएसई/पीवे, रंगलाल मीणा एसएसई/पीवे, जगदीशचन्द्र मीणा सीपीडब्लूआई/शामगढ शुभम पाटीदार आईओडब्ल्यू/शामगढ, पंकज मीना- एसएसई/टेली, मजदूर संघ शाखा अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, शाखा सचिव अब्दुल रईस ने भूख हड़ताल पर बैठे साथियों का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया क्रमिक भूख हड़ताल में मुकेश चौहान, चुन्नीलाल धाकड़, ईश्वर बैरागी, आलोट शाखा सचिव शंकरसिंह, अमित पाल,विजय योगी, अशोक प्रजापति, मकसूद खान, शाहरुख खान, धीरपसिंह, मुश्ताक खान, जयंतसिंह, सामंत सूर्यवंशी, अशोक राठौर बैठे कर्मचारियों द्वारा OPS और NPS के बीच का अंतर समझाया गया वही इस भूख हड़ताल को रेलकर्मचारियों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया शाम को समापन के समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष पवन पांडे, पार्षद प्रतिनिधि आरिफ बैग, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल, अध्यापक दुर्गेश शर्मा ने हडताल स्थल पहुँचकर अपना समर्थन दिया एवं अपने विचार व्यक्त किये इस मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।