समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 जनवरी 2024 गुरुवार
=====================
कलेक्टर श्री जैन ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण
निर्माण कार्य तेजी से पूरा करवाने के दिए निर्देश
नीमच 10 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच में 256 करोड की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण कर, निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होने निर्माणएजेंसी को शेष फिनिशिंग कार्य तेजी के पूरा करवाने के निर्देश दिए। जिससे कि आगामी सत्र से इस भवनमें मेडिकल की पढाई प्रारंभ हो सके। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज भवन परिसर में बालक एवं बालिकाइंटरशिप भवन, आवासीय भवन, आई.जी.एफ.ई.ब्लॉक के भवनों के निर्माण एवं अकादमि भवन के निर्माणकार्य का मौके पर अवलोकन किया। कलेक्टर ने सम्पूर्ण मेडिकल कॉलेज भवन के मॉडल का अवलोकनकिया और मेडिकल कॉलेज भवन के मॉडल का कलेक्टोरेट में प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराने के निर्देशभी दिए। उन्होने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य में लगे इंजिनियर्स एवं लेबर की संख्या व अन्यस्टाफ के बारे में भी जानकारी ली। अवगत कराया गया कि लगभग 25 इंजिनियर्स एवं 500 श्रमिकवर्तमान में मेडिकल कॉलेज कार्यरत है। भवन निर्माण में अब तक 7 हजार टन लोहे का उपयोग किया जाचुका है। साथ ही 155 करोड की लागत का मेडिकल कॉलेज भवन का कार्य अब तक हो चुका है।कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज भवन परिसर के लिए पेयजल की व्यवस्था की जानकारी ली एवं जलनिगम के अधिकारियों से चर्चा कर, पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
=================
कलेक्टर श्री जैन ने किया जिला जेल का निरीक्षण
कैदियों से चर्चा कर, पूछी उनकी समस्याएं
नीमच 10 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला जेल नीमच का बुधवार को निरीक्षण किया औरबंदियों से चर्चा कर, उनकी समस्याएं पूछी। उन्होने जेल स्टाफ व्दारा बंदियों के लिए संचालित जेलकेंटिन का निरीक्षण किया और बंदियों को केंटीन से खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदाय करनेकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने जेल में बंदियों से मुलाकात के लिए बनाये गये वीडियोंकांफ्रेंसिंग रूम एवं इंटरकॉम के जरिए बंदियों एवं उनके परिजनों से चर्चा के कक्ष एवं प्रक्रिया के बारे में भीजानकारी ली। कलेक्टर ने पुरूष एवं महिला बंदियों के वार्ड में जाकर, उनसे चर्चा की और कहा कि जेल मेंरहने के दौरान यदि किसी बंदी को कोई पारिवारिक या अन्य समस्या हो तथा परिवार के किसी सदस्यको कोई परेशानी हो, तो वे जेलर के माध्यम से अपना आवेदन कलेक्टर को भिजवा सकते है। कलेक्टरने बंदियों से भोजन, चाय, नाश्ता आदि की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।कलेक्टर श्री जैन ने बंदियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे जेल में रहते ध्यान करें, योगा करें औरअच्छे नागरिक बने। जिससे कि वे जेल से बाहर जाने पर समाज की मुख्य धारा से जुड सके। कलेक्टरने महिला बंदियों को रोजगारमुलक प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश भी जेल अधीक्षक को दिए। जेल अधीक्षक श्रीवाय.के.मांझी ने जेल में स्टाफ की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जेल परिसर विस्तार के लिएजमीन आवंटन का अनुरोध भी कलेक्टर से किया। कलेक्टर ने जेल परिसर की बाउण्ड्रीवाल निर्माण केलिए पीआईयू से स्टीमेंट बनवाकर शासन को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी दिए।
==================
रोज़गार मेला 15 जनवरी को नीमच के डुंगलावदा में
नीमच 10 जनवरी 2024, शासकीय आईटीआई नीमच डुंगलावदा में 15 जनवरी 2024 को रोज़गारमेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षित बेरोज़गार युवक-युवतियों के लिए रोज़गारप्राप्त करने के लिए अवसर उपलब्ध किया जा रहा है। इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियां रोज़गारमेले में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है। रोज़गार मेले में जिले की प्रतिष्ठि कम्पनियों व जिलेसे बाहर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ।
आवेदन के लिए अपनी सीवी, रिज्यूम की कापी अपने साथ अवश्य लायें। रोजगार मेले मेंजो कम्पनी अपनी स्टॉल लगाना चाहती है। वे मोबाईल नम्बर-9098001083 पर सम्पर्क करसकते है। यह जानकारी रोजगार अधिकारी नीमच द्वारा दी गई है।
==============
औषधीय फसलों को उत्पादन कर अधिक लाभ कमाए-श्री जैन
औषधीय फसलों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
नीमच 10 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को आयुष भवन नीमच मेंम.प्र.राज्य औषधीय पादप बोर्ड के तत्ववधान में आयुष विभाग द्वारा अश्वगंधा, शतावरी,ओर तुलसी की खेती को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला कोसम्बोधित करते हुए कहा, कि औषधीयफसलों की खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफाकमाया जा सकता है। उन्होने कहा, कि नीमच में कृषि विज्ञान केन्द्र होने से समय समयपर कृषको खेती संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि औषधीयफसलों के बारे में तकनीकी जानकारी का कार्यशाला के माध्यम से आदान प्रदान किया जासकता है।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि नीमच जिले के कृषक काफी प्रगतिशील है। नवाचार करविभिन्न प्रकार की औषधीय उत्पादन करते है। यही प्रयास नीमच जिले को औषधीयउत्पादन में प्रदेश में अपनी पहचान बनाने में सफल बना सकता है। हामाखेडी के कृषकचन्द्रप्रकाश धनगर ने अश्वगंध की खेती के बारे में विस्तार से अनुभव सांझा किये । ग्राममुकेरा (सिंगोली) की अंजनाबाई सत्संगी ने भीलहसुन की खेती पर अपना अनुभव सांझाकिया । कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना, ने कार्यशाला आयोजन के बारेमें विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक डॉ.सीपी पचौरी, डॉ.पीएस नरूका,डॉ.श्यामसिंह सांरगदेवोत , डॉ.शिल्पी वर्मा, एवं डॉ. जेपीसिह ने किसानों को अश्वगंधा,शतावरी, एवं तुलसी की खेती के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में जिले केऔषधीय फसलों की खेती करने वाले प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे। प्रारम्भ में कलेक्टर श्रीदिनेश जैन ने भगवान श्री धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करकार्यशाला का शुभारम्भ किया। जिला आयुष अधिकारी डॉ.बोरना एवं कृषि वैज्ञानिको नेतुलसी का पौधा भेंट कर कलेक्टर का स्वागत किया। अंत में आभार डॉ.बोरना ने व्यक्तकिया।
============================
दस से पन्द्रह जनवरी तक मनेगा महिला सशक्तिकरण सप्ताह
मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्धारा लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ की राशि अंतरित
नीमच 10 जनवरी 2024 मध्यप्रदेश में 10 से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरणसप्ताह मनाया जा रहा है। इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहनों केखातों में 1576.61 करोड़ रूपये अंतरित की गई ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में लाड़ली बहनों केखातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान विभिन्नस्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्रामपंचायतों को पुरूस्कृत किया जायेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान,शौर्य दल के सदस्य जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।इसके अतिरिक्त ऐसी बालिकाएँ जिनके द्वारा सूचना दी जाकर स्वयं का बाल विवाह रोका गयाहो, को भी सम्मानित किया जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर सभी सीसीआई, संप्रेक्षण गृह, वनस्टॉप सेंटर,स्वाधार गृह में योग दिवस पर सूर्य नमस्कार किया जायेगा। सभी 52 जिलों के 57 वनस्टॉपसेंटर अन्तवासियों परार्मश सत्र आयोजित कर घरेलू हिंसा की पीड़िता के लिये सहायता योजना की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 181 एवं मुख्यमंत्रीसशक्तिकरण योजना पर रेडियो पर चर्चा, समस्त जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पॉक्सोअधिनियम की जानकारी प्रदान कर गुड टच-बैड टच विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथाविशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर शॉर्ट फिल्म काप्रदर्शन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। कलेक्टर कार्यालय नीमच के एनआईसीकक्ष में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं उपस्थित महिलाओं ने उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारणदेखा और सुना। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित महिलाओं का स्वागत एवं सम्मान भीकिया।
======================
जिले के 13 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
नीमच 10 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जारहा है। इस अभियान के तहत आज 11 जनवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तकजिले की समस्त तहसीलों के ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा कैम्प लगाया जाएगा।नीमच नगर तहसील के बरूखेडा, बघाना, नीमच ग्रामीण तहसील के दारू, बोरदिया कलां,कोटडी इस्तमुरार, जावद तहसील के गुर्जरखेडी सांखला, सरवानिया महाराज, मनासा तहसील केखजुरी, जामुनिया, खडावदा, सिंगोली तहसील के थडोद, खातीखेडा, रामपुरा तहसील के बेसला मेंराजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
=======================
शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक संपन्नता भाजपा सरकार का संकल्प – सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने सुवासरा विधानसभा के ग्रामों मंे विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सुवासरा विधानसभा के ग्राम टकरावद और छायन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भाई-बहनों से प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य उपस्थित सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओ के संबंध में चर्चा की और विकसित भारत का संकल्प दिलाया।
संासद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में आर्थिक सम्पन्नता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।
इस अवसर जनपद अध्यक्ष रणजीतसिंह, मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव, पिछड़ा मोर्चा महामंत्री नंदू कुमावत, मंडल यात्रा प्रभारी महेश सेठिया, सह प्रभारी कालूराम शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया, मंडल महामंत्री ईश्वर गुर्जर, श्याम पाटीदार, सांवरिया मंडवारिया, पंकज धनोतिया, प्रतीक गुप्ता, जनपद सदस्य, सरपंच सहित पार्टी पदाधिकारीगण व सम्मानित जन उपस्थित रहे।
===================
भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास
नववर्ष में सर्वाधिक पुराने चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज सत्र प्रकरण में न्यायालय का प्रथम बड़ा फैसला
नीमच। श्रीमान् अरविंद दरिया, अपर सत्र न्यायाधीश, नीमच द्वारा भाई एवं उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाले आरोपीया पत्नी मायाबाई पति पुखराज ओढ़, उम्र-36 वर्ष, निवासी-ग्राम ब्राम्हणों का गुड़ा, जिला उदयपुर (राजस्थान) को धारा 302 सहपठित 120बी भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत आजीवन कारावास व 5000रू. अर्थदण्ड एवं धारा 201 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 07 वर्ष के सश्रम कारावास व 2,000रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
शासन की ओर से प्रकरण के संचालनकर्ता श्री बी. एस. ठाकुर, उपसंचालक (अभियोजन), नीमच द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 24.06.2017 को कमलेश जाट नामक व्यक्ति को जलेश्वर महादेव मंदिर के पास ग्राम हरवार के जंगल में एक सड़ी हुई लाश दिखाई दी, जिसकी सूचना उसने जीरन पुलिस को दी थी। जीरन पुलिस द्वारा लाश का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें सिर पर चोट आने से मृतक की मृत्यु होना पाया गया तथा मृतक की पहचान पुखराज पिता बंशीलाल औड़ के रूप में की गई। मर्ग जॉच के पश्चात् तीन आरोपीगण जिसमें मृतक की पत्नी मायाबाई, साला भीमा व उसका दोस्त कालु उर्फ कारूलाल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 176/17, धारा 302, 201, 120बी, 34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। अनुसंधान में पाया गया कि मृतक, आरोपिया मायाबाई पर शंका करता था। इससे परेशान होकर जब दिनांक 20.06.2017 को मृतक अपनी नातरे लायी पत्नी आरोपिया मायाबाई के साथ 10,000रू. लेकर साले की शादी में जाने हेतु उदयपुर (राजस्थान) रवाना हुआ तब योजना बनाकर रास्ते में मायाबाई ने उसके भाई भीमा औढ़ व कारूलाल भील से मिलकर उसके पति की पत्थरो से कुचलकर हत्या कर दी व रूपये व एटीएम ले लिये थे। पुलिस जीरन द्वारा विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार करके आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये जाने के उपरांत अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन द्वारा इस प्रकरण को जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण के रूप में चिन्हित किया गया। प्रकरण के विचारण के दौरान आरोपिया मायाबाई फरार हो गई थी जिस कारण 2 आरोपीगण भीमा ओढ़ व कालु उर्फ कारू उर्फ ओमप्रकाश भील के संबंध में ही संपूर्ण विचारण उपरांत तत्कालीन माननीय अपर सत्र न्यायालय द्वारा दिनांक 17.11.2019 को पारित निर्णय में दोनो आरोपीगण को आजीवन कारावास से दण्डित किया था। इसके पश्चात् आरोपीया मायाबाई के गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्ध पुनः विचारण न्यायालय में चला जिसके पश्चात् माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीया मायाबाई के संबंध में दिनांक 09.01.2024 को यह निर्णय पारित किया गया।
विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा परिस्थितिजन्य साक्ष्य की कड़ियो को जोड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के कथन न्यायालय में कराकर अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराया गया हैं। अभियोजन की और से प्रकरण में श्री बी. एस. ठाकुर, उपसंचालक (अभियोजन), नीमच द्वारा लिखित में अंतिम तर्क प्रस्तुत किये गये तथा दण्ड के प्रश्न पर तर्क दिया कि आरोपीया द्वारा अन्य आरोपीगण द्वारा षड़यंत्रपूर्वक पत्थरो से कुचलकर उसके पति की हत्या की हैं, इसलिए आरोपिया को कठोर से कठोरतम दण्ड से दण्डित किया जाना चाहिए। अभियोजन के तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपिया को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी श्री बी. एस. ठाकुर, उपसंचालक (अभियोजन), नीमच द्वारा की गई।