एयू बैंक द्वारा ढाबला गुर्जर के विद्यालयों में छात्रों को उनी स्वेटर किए वितरित
शामगढ़। समीपस्थ ग्राम ढाबला गुर्जर के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण हुआ, जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए। ठंड से बचाव के लिए सुरेश यादव प्रभारी प्रधान अध्यापक एवं संतोषचंद फरक्या के नेतृत्व में स्कूल परिसर में एयू बैंक शाखा शामगढ़ द्वारा स्वेटर वितरण किए गये । जिससे बच्चों को ठंड से निजात मिलेगी। इस अवसर पर एयू बैंक के प्रबंधक विकास जायसवाल एवं सहायक प्रबंधक विमल सोनी ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्थानीय शिक्षक सुरेश धनोतिया,राजीव नागर, प्रीति मालवीय,मनोरमा सोनी, बालूराम सूर्यवंशी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता नायक, संगीता यादव आदि सभी अध्यापक मौजूद रहे। उक्त जानकारी जी.एल.भावसार स्काउट एवं योग शिक्षक द्वारा दी गई ।