गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने भोपाल में सीएम यादव से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्यों पर की चर्चा
==================
मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव से भाजपा के वरिष्ठ विधायक नागेंद्र सिंह ने भोपाल स्थित विंध्य कोठी पर मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस मुलाकात में नागेंद्र सिंह ने गुढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। हमेशा से उनकी प्रतिबद्धता गुढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर रही है। गुढ़ में औद्योगिक, शैक्षणिक व धार्मिक क्षेत्र के विस्तार व विकास के लिए उन्होंने कई बड़े कदम उठाए हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने पुनः आशीर्वाद देकर जब उन्हें अपना प्रतिनिधित्व सौंपा तो फिर से एक बार वे जन भावनाओं का आदर करते हुए सीएम मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात कर गुढ़ के सर्वांगीण विकास के विषय पर चर्चा की। उन्होंने अपने अगले नवनिर्माण में एक बड़े औद्योगिक प्लांट की स्थापना के माध्यम से शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही है। आपको बता दें कि विगत 5 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने रीवा दौरे के दौरान संबोधन पर नागेंद्र सिंह की योग्यता व कार्य कुशलता की खुले मंच से सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि की नागेंद्र सिंह जी की लोकप्रियता ऐसी जबरदस्त है कि इस उम्र में भी नागेंद्र सिंह जी का नाम मात्र पार्टी रख दे तो बिना परवाह जनता जिता कर पहुंचाती है।