राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के पर जन प्रतिनिधियों को समानता अधिकार को लेकर नप सभापति श्री सोनगरा ने लिखा पत्र
===============
सीतामऊ। नगर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी व 15 अगस्त के अवसर पर सीतामऊ नगर के श्रीराम विद्यालय मैदान में होने वाले कार्यक्रम के आमंत्रण कार्डो में सीतामऊ जनपद पंचायत अध्यक्ष के नाम के समान ही सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष का नाम भी आमंत्रण कार्डो में लिखने एवं दर्शाने को लेकर सीतामऊ नगर परिषद् सभापति श्री विवेक सोनगरा ने जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ जनपद पंचायत मुख्य अधिकारी सहित जन प्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया साथ ही सभी का इस विषय की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है की जब ये कार्यक्रम नगर में आयोजित हो रहे हैं और कार्यक्रम का खर्च भी जनपद और नप परिषद दोनो ही वहन कर रहा हे तो आमंत्रण कार्डो में भेदभाव क्यों..? आखिर यह परंपरा बदलनी चाहिए ओर दोनो जनप्रतिनिधियों को समान सम्मान मिलना चाहिए।
श्री सोनगरा ने पत्र में लिखा है की राष्ट्रिय पर्वों पर होने वाले कार्यक्रमों के आमंत्रन कार्ड सीतामऊ अनुविभागीय कार्यालय के माध्यम से बनाये जाते है, जनप्रतिनिधि स्वरूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष महोदय का नाम लिखा जाता है, सीतामऊ नगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नगर परिषद अध्यक्ष महोदय करते है व नगर के प्रथम नागरिक का दर्जा प्राप्त है, चुकीं नगर क्षेत्र में कार्यक्रस होता है, जिसमे नगर क्षेत्र के विद्यालयों बच्चो की व नागरिकों की उपस्थिति एवं नगर परिषद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही राष्ट्रीय पर्व पर प्रातः प्रभात फेरी रैली निकाली जाती है अतः महोदय से आग्रह है कि उक्त विषय में सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष महोदय का नाम भी ससम्मान पूर्वक आमंत्रित कार्ड में अंकित कर दर्शाने का कष्ट करें, ताकि नगर के जनप्रतिनिधियों को भी स्थाई रूप से ससम्मान पूर्वक लोकतंत्र राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
जन प्रतिनिधि समानता अधिकार सम्मान स्वरूप में कार्डो में लिखने एवं दर्शाने हेतु विषय मे जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ जनपद पंचायत अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जन प्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर नगर के प्रथम नागरिक दर्जा प्राप्त जन प्रतिनिधि सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष का नाम भी दोनों राष्ट्रीय पर्वो के कार्ड में स्थाई रूप से कार्ड में अंकित करने हेतु आग्रह कर पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित किया।