मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर एवं मोटर सायकल चोर
======================
मंदसौर-पुलिस अधीक्षक श्री अनुराज सुजानिया के द्वारा कठोर कार्यवाही के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिहं सौलंकी मंदसौर नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंहके निर्देशन एवं शहर कोतवाली थाना प्रभारी रितेश नागर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।
08.01.2024 को थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटना स्थल पशुपतिनाथ छोटी पुलिया न्यायालय रोड अखाडे के सामने से होकर अवैध जहरीली शराब के परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर सउनि रुमसिहं चोहान व उनकी टीम द्वारा उक्त मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटना पशुपतिनाथ छोटी पुलिया न्यायालय रोड अखाडे के सामने एक बिना नंबर की HF डीलक्स मोटर सायकल को घेराबंदी कर रोका जाकर चालक से नाम पता पुछते अपना नाम जाफर पिता शकुर मेवाती जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी मदारपुरा मंदसौर एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विवेक उर्फ श्री पिता राजेश चोधरी उम्र 23 साल निवासी रेलवे स्टेशन रोड थाना शहर कोतवाली जिला मंदसौर बाद क्रमबद्ध तरिके से कार्यवाही करते हुए मोटर सायकल की तलाश लेते एक सफेद रंग की कैन में 005 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली शराब होना पायी गई। जिसके संबंध में आरोपीगणो के द्वारा कोई लाईसेंस परमीट नही होना बताया तथा उनके कब्जे वाली मोटर सायकल के दस्तावेजो के बारे में पुछताछ करते उक्त मोटर सायकल पशुपतिनाथ मैले से चोरी करना बताया जो चोरी गई मोटर सायकल के नंबर नही होने से उसके चेचिस नंबर- MBLHAR20XJ4K06311 एवं जन नंबर HA11ENJ4K11547 होना पाये गये उक्त जहरीली शराब एवं चोरी गई मोटर सायकल को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया तथा आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है जो आरोपीगणो से जहरीली शराब एवं चोरी की गई मोटर सायकल के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीः1. जाफर पिता शकुर मेवाती जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी मदारपुरा मंदसौर,2. विवेक उर्फ श्री पिता राजेश चोधरी उम्र 23 साल निवासी रेलवे स्टेशन रोड थाना शहर कोतवाली जिला मंदसौर
जप्त मश्रका-1. 05 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब कीमती 500/- रुपये । 2. एक मोटर सायकल HF डीलक्स बिना नंबर की जिसके चेचिस नंबर- MBLHAR20XJ4K06311 एवं जन नंबर HALIENJ4K11547 कीमती 20000/- रुपये ।
उक्त कार्यवाही में उनि रितेश नागर, सउनि रुम सिहं चोहान, सउनि जामसिहं चोहान, प्र. आर. 139 मनोहर मसानिया, आर 312 सुधीर राठौर, आर. 854 सुरेश चौहान, आर 672 आनन्दसिह का सराहनीय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।