नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 दिसंबर 2023

 

 

======================

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प, विकसित भारत बनाना है- श्री सखलेचा
मेलानखेड़ा एवं आकली में विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों से रूबरू हुए श्री सखलेचा

हितग्राहियों को हितलाभ वितरित

नीमच 30 दिसंबर 2023, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नीमच जिले में गांव-गांव में संकल्प यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार  को जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतमुख्यालय मेलानखेड़ा एवं आकली में पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा,
जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री अर्जुन माली सरपंच प्रतिनिधि लालाराम जाट की उपस्थिति मेंविकसित भारत संकल्प यात्रा एवं  शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा नेविकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कासंकल्प है, कि हमारा भारत देश विकसित भारत बने, इसके लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्र में समर्पितहोकर कार्य करना है। उन्होंने कहा, कि आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान
सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक जो भी हितग्राही किसी कारणवश वंचित रहगए हैं। वह अपने आवेदन यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में अवश्य प्रस्तुत कर दें। जिससे, कि उन्हेंइन योजनाओं का लाभ मिल सके।
विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि सभी नागरिक एवं ग्रामीणजन अपना संपूर्ण हेल्थ चेकअपअवश्य करवा ले और आभा आईडी बनवा ले। इस अवसर पर विधायक श्री सखलेचा  ने  प्रतिभाशालीविद्यार्थियों, खिलाड़ि‍यो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया। उज्ज्वला योजना के तहत नवीनहितग्राहियों को घरेलू गैस कनेक्शन की डायरी, चूल्हा और गैस सिलेंडर वितरित किए। साथ ही किसानोंको मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड भी प्रदान किए गए। विधायक श्री सखलेचा ने  ग्रामीणों की मांग पर नलजल योजना के काम के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल सही करवाने और ग्राम पंचायत के तीनोंगांव में हर घर नल से जल प्रदाय की व्यवस्था करने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए ।ग्राम पंचायत मेलानखेड़ा  में श्री सखलेचा ने सभी लाडली बहनों का जीवन ज्योति बीमा अनिवार्य रूप सेकरवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री सखलेचा ने  मेलानखेड़ा एवं आकली में  उपस्थितग्रामीणजनों को विकसित भारत बनाने के लिए समर्पित होकर कार्य करने और अपने दायित्व का निर्वहनकरने का संकल्प भी दिलाया।
विधायक श्री सखलेचा  ने ड्रोन प्रदर्शन का लिया जायजा:-विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राममेलानखेड़ा में  किसानों के समक्ष ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया। श्री सखलेचा  नेकिसानों के साथ ड्रोन प्रदर्शन का अवलोकन कर, जायजा लिया। इस मौके पर   विभिन्न विभागों केअधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।

=========================

कलेक्टर श्री दिनेश जैन सोमवार को करेंगे ई-जनसुनवाई

जावद जनपद क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 30 दिसम्‍बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन 1 जनवरी 2024 सोमवार को प्रातः 10 बजेकलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में जावदजनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुवाखेडा, पालराखेडा, बरखेडा कामलिया, उपरेडा एवं मोडी से वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

===========

=======================

अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों को 15-15 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्री अरविंद दरिया, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) नीमच के द्वारा 31 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले दो अंतर्राजीय तस्कर (1) श्यामदास पिता शिवदास बैरागी, उम्र-37 वर्ष, निवासी-ग्राम राजपुरिया, जिला नीमच एवं (2) जोगाराम पिता भानाराम जाट, उम्र-38 वर्ष, निवासी-ग्राम अबकई ढाणी, तहसील सोजत, जिला पाली (राजस्थान) को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/18(बी) के अंतर्गत 15-15 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,00,000-1,00,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 4 वर्ष पूर्व दिनांक 20.03.2019 को दोपहर के 04 बजे नीमच-मनासा रोड़ स्थित जैतपुरिया फंटे की हैं। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कार्यालय उप-नारकोटिक्स आयुक्त, नीमच में पदस्थ निरीक्षक महेन्द्रसिंह को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ब्रेजा कार से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले हैं। निरीक्षक महेन्द्रसिंह ने मुखबीर सूचना से तत्कालीन अधीक्षक (निवारक) अमरसिंह कनौजिया को अवगत कराया, जिनके द्वारा ललित कुमार झा, निरीक्षक को दल बनाकर कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिनके द्वारा कार्यवाही करते हुवे मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबंदी की जहां पर उन्हे मुखबीर द्वारा बताई हुवे एक मारूति सुजुकी ब्रेजा कार आती हुआ दिखाई दी, जिसको रोका जिसमें दोनो आरोपीगण बैठे हुवे थे। ब्रेजा कार की तलाशी लिये जाने पर उसकी डिक्की के अन्दर की दोनो लाईट के अन्दर कुल 16 पोलिथिन की थैलीयों में कुल 31 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम रखी हुई मिली। इसके पश्चात् अवैध मादक पदार्थ अफीम व ब्रेजा कार को जप्तकर व आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करके शेष आवश्यक विवेचना उपरांत परिवाद विशेष न्यायालय, नीमच में प्रस्तुत किया गया।

विशेष लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक, जप्ती अधिकारी, फोर्स के सदस्यों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे आरोपीगण द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम की अंतर्राज्यीय तस्करी किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराते हुए उन्हें कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा दोनो आरोपीगण को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजन का संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा किया गया तथा अभियोजन के सफल संचालन में सुश्री प्रियंका गुर्जर, श्रीमती नीरा यादव अधिवक्तागण व इंटर्न भगत मालवीय का सक्रिय सहयोग रहा।

===============

कम्बल वितरण की शुरुआत ग्रीन बेल्ट से
नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जरूरतमंदों को गरम कम्बल बांटने की शुरुआत आज शनिवार दोपहर 4.30 बजे ग्रीन बेल्ट से की जाएगी उसके पश्चात चयनित स्थानों पर कम्बल वितरण करने ग्रुप के सदस्य पहुंचेगे।
ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि शनिवार दोपहर 4.30 बजे ग्रीन बेल्ट पर एडीएम सुश्री नेहा मीणा एवं ब्रह्मकुमारी वरिष्ठ दीदी सविता व बहन श्रुति तथा बीके सुरेन्द भाई के हाथों प्रतीकात्मक स्वरूप कम्बल वितरण कर शुरुआत की जावेगी।
इस अवसर पर सहयोगी तृप्ति मनोज दुआ व ग्रुप के महिला व पुरुष सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

===============

सांसद सुधीर गुप्ता ने ग्राम माउखेड़ी  में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की

मंदसौर। संसदीय क्षेत्र कि जावरा विधानसभा में ग्राम माऊखेड़ी   विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उपस्थित सम्मानित जनों को संबोधित किया।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रजन को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही अपील की गई कि इस तरह के  शिविर में आम जनता योजनाओं का लाभ उठावें, सभी की यह जिम्मेदारी भी है कि सन् 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना साकार करना है।शिविर में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने,रोजगार के अवसरों, गरीबों के लिए अव-संरचना का निर्माण, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आयुष्मान भारत योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और सही पोषण, देश रोशन योजना के साथ साथ स्टार्टअप इंडिया के तहत आमजन को जानकारी दे कर लाभ देने की कार्यवाही की जा रही है । इस अवसर पर विक्सित भारत संकल्प बनाने की शपथ भी ली I
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष  प्रदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष  अमित पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  रितेश जैन, सहित पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}