///////////////////////////////
नीमच -शहर के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव जावी में देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद पानी फैल जाने की बात को लेकर शुरू हुआ जो पहले गली गलौज फिर मारपीट तक पहुंच गया। घटना शुक्रवार रात की है जब गांव में नल आ रहे थे। तभी पानी फैलने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक दंपती कोमल बाई पति गोविंद व्यास उम्र 30 वर्ष और गोविंद पिता श्याम सुंदर व्यास 35 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल महिला कोमल बाई ने बताया कि शाम को पानी फैलने की बात पर परिवार के ही प्रहलाद व्यास, सुनील व्यास ने कुल्हाड़ी लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस मारपीट में महिला का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। वहीं गोविंद के सिर में चोट आई। दंपती का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। वहीं विवाद की सूचना मिलते ही सिटी थाने में पदस्थ एसआई जयदीप राठौर जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।