
**********************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट दोनों ही दलों में जैसे जैसे टिकटों का वितरण होता जा रहा है वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर उठने जा रहे हैं जहां एक और कांग्रेस मैं स्थानीय उम्मीदवार को तवज्जो दी है तो वहीं भाजपा ने बाहरी उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताया है भाजपा ने चिंतामणि मालवीय का नाम जैसे ही घोषित किया वैसे ही क्षेत्र में कई कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका विरोध शुरू हो गया है और अब यह विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार को राम सिंह दरबार प्रांगण पर भाजपा कार्यकर्ताओं का दशहरा मिलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंचे और सभी ने एक और में रमेश मालवीय के नाम का प्रस्ताव पास कर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया अब भाजपा का एक खेमा रमेश मालवीय के साथ निर्दलीय चुनाव में उतरने के लिए तैयार हो गया है बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने रमेश मालवीय के पक्ष में अपनी बात रखते हुए कहा कि रमेश मालवीय आलोट का बेटा है और वर्षों से यह भाजपा के लिए कार्यरत है सर्वे में भी सबसे ऊपर नाम रमेश मालवीय का ही था परंतु ऊपर से बाहरी व्यक्ति को हमारे ऊपर ठोक दिया गया है जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे या तो टिकट बदल जाए अगर टिकट नहीं बदला तो रमेश मालवीय निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए समस्त कार्यकर्ता तन मन और धन से सहयोग करेंगे इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण लोक मौजूद रहे वहीं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी हरपाल सिंह सोलंकी अनिल भरवा प्रेमचंद गुप्ता एवं ग्रामीण के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।