सम्मानआलोटमध्यप्रदेश

निशा गुप्ता को हिंदी में डॉक्टरेट की उपाधि मिली, नवोदय विद्यालय परिवार ने किया स्वागत दी बधाईयां

**************—————***************

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट में पीजीटी हिंदी पद पर कार्यरत निशा गुप्ता को कोटा विश्वविद्यालय कोटा ने पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की है। उनके शोध का विषय ‘फणीश्वरनाथ रेणु के कथेतर गद्य का आलोचनात्मक अध्ययन’ था। उन्होंने यह शोध कार्य राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के हिंदी विभाग के सेवानिवृत सह आचार्य डॉ. शशिप्रकाश चौधरी के निर्देशन में पूरा किया। उन्होंने प्रस्तुत शोध में फणीश्वरनाथ रेणु के जीवन संघर्ष एवं क्रांतिधर्मी स्वभाव के साथ तत्कालीन समय के राजनीतिक, सामाजिक मूल्यों में आए क्षरण को दर्शाते हुए रेणु के मानवतावादी, समाजवादी, लोकतांत्रिक मूल्यपरक विचारों का विश्लेषण किया गया है।

इस उपलब्धि के अवसर पर उपस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शान्ति लाल तेली, शिक्षक गण मनोज कुमार जोशी, मेघराज मीणा, तुलसी राम सोनी , संतोष जोशी, रत्नमाला जायसवाल, सोनू , सीमा जाट, पूजा शर्मा, शीतल चौधरी, तरूणा सुथार, उमेश तिवारी, राम पाल सिंह राणावत, गोपाल लुहार, यशवंत मेहर, विशाल पौराणिक आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि ने गुप्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}