कन्या भोज के नाम पर बच्चियों का अपहरण करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, इनमें 2 महिलाएं
******************/**
भोपाल।कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरगेट के कर्फ्यूवाली माता मंदिर के सामने से शनिवार सुबह कन्याभोज के बहाने अगवा की गईं 11 महीने और 8 साल की दोनों बच्चियों को पुलिस ने 60 घंटे की भारी मशक्कत के बाद थाना कोलार रोड की एक कॉलोनी इंग्लिश विला के एक घर से सकुशल बरामद कर लिया आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए बच्चियों का मुंडन करा दिया था पुलिस ने अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं समेत परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरे मामला में पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर इनका अपहरण की वजह क्या थी क्राइम ब्रांच के डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बच्चियों के अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं की तलाश के लिए थाना कोतवाली और क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन टीमों को लगाया गया था. पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी महिलाओ के आने और जाने का ट्रैक सर्च किया
कोलार में दी दबिश जब पुलिस को सभी रूट के बारे में सही ट्रैक का पता चल गया तो इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम कोलार थाना क्षेत्र की इंग्लिश विला सोसाइटी स्थित एक मकान पर पहुंची और दबिश दी तो अपहरण की गई बच्चियां मिल गईं आरोपी महिलाएं कोलार रोड की इंग्लिश विला सोसाइटी में किराए से रहती थीं इस मकान को निशांत नामक युवक ने छह महीने पहले ही किराए पर रूपेश सोनी से लिया था आरोपियों में निशांत मूलतः केरल का रहने वाला है और यहां प्रायवेट काम करता है।
लग्जरी कार भी बरामद
आरोपी निशांत के साथ उसकी पत्नी हरियाणा निवासी अर्चना, बहन मुस्कान, एक साला, नाबालिग लड़की रहती है। क्राइम ब्रांच अब पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिर उन्होंने बच्चियों को अगवा क्यों किया पुलिस ने आरोपियों के पास से हरियाणा के नंबर का एक स्कूटर और एक लग्जरी कार भी बरामद की है। स्कूटर का उपयोग वारदात में किया गया था पुलिस इस पूरे मामले में मकान मालिक से भी पूछताछ करेगी पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह बच्चों को चुराकर बेचते थे।